बिहार सीएम नीतीश कुमार को आक्रोशित होते आपने देखा होगा, विरोधियों पर हमला बोलते और तंज कसते हुए भी आपने उन्हें देखा होगा लेकिन सोमवार 18 सितंबर को बिहार सीएम का एक अलग अंदाज देखने को मिला। एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद जब नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ मीडिया के सामने आये तो एक पत्रकार को देखकर अपने ही एक मंत्री की गर्दन पकड़कर आगे कर दिया।
नीतीश कुमार का ये अंदाज देखा आपने?
वीडियो में देखा जा सकता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति शिव सागर रामगुलाम की जयंती पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री विजय चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे। जब नीतीश कुमार मीडिया के सामने आये। और जब एक पत्रकार के माथे पर टीका देखा तो वह मंत्री अशोक चौधरी की तरफ बढ़े।
मंत्री की गर्दन पकड़कर धकेला
सीएम नीतीश कुमार ने अशोक चौधरी को पकड़ा, अपने पास लाए और गर्दन पकड़कर उन्हें पत्रकार की तरह धकेलते हुए कहा, ये भी पुजारी है। सीएम नीतीश कुमार ने मंत्री और पत्रकार के सिर आपस में मिला दिया। यह देखकर वहां मौजूद पत्रकारों की भी हंसी छूट गई। नीतीश कुमार यह अंदाज देखकर उनके नेता भी हंस पड़े।
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘ऐसे होते हैं नेता, नीतीश कुमार जी का यह अंदाज निराला है।’ एक ने लिखा, ‘अच्छी बात है, हम सभी को ऐसे ही दूरियों को कम करना चाहिए।’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘अक्सर मीडिया पर भड़कने वाले नीतीश कुमार जी आज कुछ हल्के नजर आ रहे थे, हंसी मजाक भी कर रहे थे।’ एक ने लिखा, ‘आज नीतीश जी अच्छे मूड में थे और दुलार में अपने ही मंत्री की गर्दन पकड़ लिए।’
बता दें कि सोशल मीडिया पर नीतीश कुमार का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीतीश कुमार के अंदाज की लोग तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसे हल्के-फुल्के माहौल बनाए रखना चाहिए। इससे आपस में प्यार बढ़ता है।