नीतीश कुमार ने NDA का साथ छोड़ा तो बिहार में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। बिहार के नेता अब सड़कों पर उतरे हैं और इसे बिहार के लोगों के साथ धोखा बता रहे हैं। उधर नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव के साथ शपथ ग्रहण कर चुके हैं। इसी बीच भाजपा नेता और बिहार सरकार में मंत्री रहे शाहनवाज हुसैन का वीडियो सामने आया है जिसमें वह नीतीश कुमार पर कटाक्ष कर रहे हैं!
‘लाइव सिटीज’ से बात करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ‘हम उद्योग लगा रहे थे, हमें सड़क पर बैठा दिया। सड़क मंत्री थे, सड़क बना रहे थे, इन्हें भी सड़क पर बैठा दिया। हम उद्योग लगा रहे थे, अब धरना लगा रहे हैं। हम लोग अच्छा कर रहे थे तो क्यों चले गये? अच्छा सिला दिया हमारे प्यार का!’
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ‘हम लोगों ने इज्ज्त दिया लेकिन जिन लोगों ने गालियां दी, जिन्होंने उन्हें अपमानित वो उनके साथ चले गये। घोटाले वालों के साथ चले गये। उन्हें ईमानदार पार्टी पसंद नहीं है। ऐसे लोग जो उनके खिलाफ चुनाव खड़े थे,उन्हीं के साथ चले गए। इससे जनता में काफी आक्रोश है। अब लालटेन देखेगा उद्योगपति तो क्या होगा आप ही सोचिये। सुशासन से अब लालटेशन आ गया है।’
शाहनवाज ने कहा कि हम तो काम में लगे थे, इसकी वो भी तारीफ़ कर रहे थे। हम घूम-घूमकर इन्वेस्टर बुला रहे थे कि आइये तो कभी बिहार में! हम तो उनके साथ हथकरघा दिवस पर उनके साथ थे, कोई आभास ही नहीं हुआ। आज (9 अगस्त) को भी मैं दिल्ली में सरकार के काम में लगा था, बैठक कर रहा था। बाहर निकला तो पता चला कि पटना में बैठक हो रही है। मैं जहाज में बैठा, टेकऑफ किया उद्योग मंत्री के रूप में, उतरा तो पता चला कि मैं मंत्री ही नहीं रहा, सरकार ही बदल गई!’
अन्नू नाम के यूजर ने लिखा, ‘एक ही झटके में BJP को सड़क में ला दिया। शाहनवाज हुसैन भी मजा ले रहे हैं।’ सौरभ सिन्हा नाम के यूजर ने शाहनवाज के बयान पर यूट्यूब पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘महागठबंधन के समर्थक होते हुए भी आपको याद करूंगा शाहनवाज जी। आपका काम काबिलेतारीफ है। नमन है आपको।’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे जी की, कर्नाटक में कांग्रेस की, मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार गिराई गई थी तो उन लोगों को भी इतनी ही तकलीफ हुई थी।’
अभय कुमार गुप्ता ने लिखा ‘शाहनवाज साहब आप किस आदमी की बात कर रहे हैं। इस व्यक्ति का विकास से वास्ता नहीं है। कुर्सी सर्वोपरि है इनके लिए।’ राम नरायन नाम के यूजर ने लिखा ‘शाहनवाज जी केंद्र में आपकी सरकार है, फिर बिहार में उद्योग क्यों नहीं लगेगा?’ साबिर नाम के यूजर ने लिखा ‘पूरा देश कल से जान रहा था और शाहनवाज भाई को आज भी यकीन नहीं हो रहा है, समझ रहे हो न बिनोद कितना सच बोलते हैं।’
वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि ‘साल 2010 में जब उन्हें पीएम बनना था तो बहाना खोजने लगे,तब उन्हें पीएम मोदी में साम्प्रदायिकता दिखाई दे दी। साल 2017 में जब वह हमारे साथ आये तो उन्हें साम्प्रदायिकता नहीं दिखाई दी, हमने साजिश करके उन्हें सीएम बना दिया। उनको साफ कहना चाहिए कि बीजेपी के साथ रहकर वो पीएम उम्मीदवार नहीं बन सकते, इसलिए आरजेडी के साथ जाना पड़ा।’