बिहार के एक भाजपा नेता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो के मुताबिक, नेता जी बिना टिकट के ट्रेन यात्रा कर रहे थे। टीटीई ने जब उनसे टिकट मांगा तो बहस करने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने टीटीई से कहा कि मैं यही बैठा हूं, अब किसी को भी बुला लो। इतना ही नहीं, बीजेपी नेता ने गलत इल्जाम लगाने भी आरोप लगाया। सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता के बहस का वुइदेओ वायरल हुआ तो भारतीय रेल ने भी कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

बिहार के बक्सर के पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच में बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े गए। जब उनसे और उनके साथियों से टीटीई ने टिकट मांगा तो वह बहस करने लगे और फिर विवाद हो गया। TTE और बीजेपी नेता के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर भाजपा को निशाने पर ले रहे हैं।

बताया जा रहा है कि घटना 11 अक्टूबर को जियारत एक्सप्रेस (12395) में हुई। ट्रेन पटना से चली थी। राणा सिंह बक्सर जा रहे थे। राणा सिंह ने टीटी पर पीएम मोदी के लिए गलत शब्दों के प्रयोग का आरोप लगाया तो वहीं, टीटी का कहना है कि राणा सिंह ने उनके साथ धक्का मुक्की की। वीडियो में राणा सिंह टीटी से कहते हैं कि किसी को बुला लाओ, मैं ट्रेन में ही बैठा हूं, नीचे नहीं उतरूंगा।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं’

बिहार कांग्रेस की तरफ से पोस्ट किया गया, ‘ये है बक्सर BJP के पूर्व अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए तो अपने संगठन और अपने नेता के अनुरूप “चोरी और सीना जोरी” के नीति पर चलते हुए टीटीई को मोदी जी का नाम रोशन करते हुए धमकाने लगे।’ बसपा सांसद दानिश अली ने लिखा, ‘मैं नहीं कहूँगा कि इनको कपड़ों से पहचाना जा सकता है।’

एक ने लिखा, ‘अब एक भाजपा नेता बिना टिकट के भी नहीं चल सकता क्या? और रौब भी नहीं झाड़ सकता क्या?’ भानु यादव ने लिखा, ‘भाजपा का नेता है या कांग्रेस का नेता है या किसी पार्टी के नेता है लेकिन देश के मालिक नहीं हैं। रेल पर चढ़ेंगे, तो टिकट कटाना पड़ेगा। रेल भाजपा सरकार का थोड़े है, रेल भारत सरकार का है अर्थात भारत के लोगों का है।’ विवेक पाल ने लिखा, ‘इनकी बातें सुन कर तो बच्चा भी बता देगा कि नेताजी कौन सी पार्टी से है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘महोदय बिहार भाजपा के नेता हैं, ये बक्सर जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह हैं, चोरी और सीनाजोरी कर रहे हैं।’

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद नार्थ वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर कहा है कि मामला RPF के पास भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

रेलवे ट्रैक पर ही जूता पहनने लगा शख्स, तभी आ गई ट्रेन; देखिए ये डरा देने वाला वीडियो

Train Dance Viral Video: ट्रेन में दो यात्रियों ने किया गजब का डांस, खुद रेलवे ने वीडियो शेयर कर कही ये बात

रेलवे पुल पर घूम रहे थे लड़के तभी आ गई ट्रेन, झकझोर देगा ये वायरल वीडियो