बिहार पुलिस अक्सर अपने कारनामों की वजह से सुर्खियों में रहती है। अब एक बार फिर बिहार पुलिस के जवान पर बदसलूकी और महिला की पिटाई का आरोप लगा है। मामला भोजपुर के गिद्दा के SBI बैंक का बताया जा रहा है, जहां बैंक पहुंची महिला पर जवान ने हाथ उठाया और गालियां दी हैं।

बैंक पहुंची महिला के साथ हुई मारपीट

वीडियो में देखा जा सकता है कि बैंक में महिला अपने बेटे के साथ खड़ी हैं और बिहार पुलिस का एक जवान उसे पीट रहा है। बैंक के तीन सुरक्षाकर्मी महिला और उसके बेटे को पीट रहे हैं। बताया गया कि महिला अपने बेटे के साथ बैंक में अपना खाता खुलवाने गई थी। महिला का बेटा SSB का जवान है।

वीडियो हो रहा वायरल

जानकारी के अनुसार, बैंक की रूटीन चेकिंग के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे थे। बैंक के अंदर किसी बात को लेकर एएसआई और SSB जवान प्रकाश के बीच कहासुनी हो गई। इतना होते ही, एएसआई अखिलेश तिवारी और एक कॉन्स्टेबल ने प्रकाश कुमार और उनकी मां के साथ मारपीट शुरू कर दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@DPANDEY82 यूजर ने लिखा, ‘इन दोनों पुलिसवालों ने किस संवैधानिक नियमानुसार महिला पर हांथ उठाया है? त्वरित कार्रवाई होनी चाहिए।’ ट्विटर यूजर @BplSamachar ने लिखा, ‘ये पुलिस नहीं अपराधी जैसे दिखाई दे रहे हैं, जो एक साथ गैंग बनाकर एक महिला को बुरी तरह मार रहे हैं। इनको नौकरी से बर्खास्त किया जाए और गिरफ्तार किया जाए।’

@krishnamroy यूजर ने लिखा, ‘अभी मुख्यमंत्री जी लोकतंत्र बचने में व्यस्त हैं, लोकतंत्र की रक्षा के बाद देखा जायेगा ये सब, अगर फुर्सत मिली तो।’ पवन कुमार ने लिखा, ‘पुलिस वाले अगर कानून तोड़ते हैं तो इनकी सजा दोगुनी होनी चाहिए। प्रशासन के खिलाफ शिकायत आम जनता करे तो कहां करे?’

बिहार पुलिस ने इस मामले पर कहा है कि मामले में पुलिस अधीक्षक ,भोजपुर द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए उक्त पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है तथा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।