Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर के रहने वाले एक शख्स इनदिनों जीवनसाथी शब्द की परिभाषा बने हुए हैं। इस शख्स की कहानी जो कोई भी सुन रहा है, उसे सुखद हैरानी हो रही है। एक पल को सभी ये कहने को मजबूर हो जा रहे हैं कि पति हो तो ऐसा। ये कहानी है भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल के रसलपुर के रहने वाले विजय मंडल की।

पूरे दिन पत्नी की सेवा में लगे रहते हैं विजय

बता दें कि विजय की पत्नी अनिता देवी बीते 4 साल से बीमार हैं। लेकिन पति की सेवा के कारण वो अब भी जीवित हैं। उम्र के आखिरी पड़ाव में पहुंच चुके विजय पूरी तरह से पत्नी के लिए समर्पित हो गए हैं। वे पूरे दिन पत्नी की सेवा में लगे रहते हैं।

यह भी पढ़ें – अचानक सामने आ गई ट्रेन, जान बचाने के लिए शख्स ने लगाया हैरान करने वाला जुगाड़, लूंगी लपेटी और चल पड़ा, Video Viral

वे बीते चार साल से हर दिन तीन बार कंधे पर पत्नी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर ढोते हैं। साथ ही बेड पर बीमार पड़ी पत्नी के पैर दबाते हैं। दरअसल, कोरोना काल में विजय मंडल की पत्नी अनिता देवी को इंफेक्शन हो गया था। इस कारण उनके फेफड़े प्रभावित हो गए थे।

कई डॉक्टरों से पत्नी का कराया इलाज

जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पत्नी के इलाज के लिए उन्होंने भागलपुर में एक से बढ़कर एक निजी डॉक्टरों के क्लीनिक के चक्कर काटे। वहीं, जेएलएनएमसीएच से लेकर दिल्ली एम्स तक के डॉक्टरों से पत्नी को दिखाया। हालांकि, उनका इलाज कहीं भी नहीं हो सका।

विजय ने जहां भी दिखाया उन्हें डॉक्टर ने हमेशा पत्नी को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखने की ही सलाह दी। उन्हें एम्स से एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराया गया। लेकिन पत्नी की स्थिति को देखते हुए उन्होंने दो कंसंट्रेटर खुद के पैसे से भी लिए।

यह भी पढ़ें – एक्सीडेंट के बाद तड़प रहा था शख्स, देवदूत बनकर आए DCP ने बचाई जान, पुलिस अधिकारी ने जीता दिल, देखें Viral Video

हालांकि, ये सक्सेसफुल नहीं रहे। ऐसे में उन्होंने तीन ऑक्सीजन सिलेंडर लिया और पत्नी को 24 घंटे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखना शुरू किया। वे रोजाना तीन बार ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर रसलपुर से पैदल 3 किलोमीटर रेलवे स्टेशन जाते हैं। वहां से भागलपुर आते हैं, फिर रेलवे स्टेशन से बरारी ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट पहुंचते हैं या हुसैनाबाद स्थित प्लांट जाते हैं। वहां से सिलेंडर लेकर फिर उसी प्रक्रिया को पूरा करते घर पहुंचते है।