कर्नाटक में एक ड्राईवर की सूझबूझ एक बड़ी घटना टल गई। बस ड्राईवर द्वारा महिला को बचाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बस ड्राईवर की जमकर तारीफ ही रही है। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई।
कर्नाटक बस ड्राईवर का वीडियो वायरल
घटना कर्नाटक के मैंगलोर की बताई जा रही है, जहां एक महिला सड़क पार कर रही थी। उसका ध्यान तेज रफ़्तार से आ रही बस की तरफ नहीं था। महिला ने सड़क पार करते समय सड़क के दोनों तरफ नहीं देखा। ऐसे में जब महिला सड़क पार कर रही थी तो अचानक एक तेज रफ़्तार बस उसके करीब आ पहुंची। बस के करीब पहुंचने के बाद भी महिला का ध्यान बस पर नहीं गया लेकिन ड्राईवर ने अपनी सूझबूझ से महिला की जान बचा ली।
बस के सामने अचानक आ गई महिला
महिला को बीच सड़क पर देखते ही बस ड्राईवर ने आपातकालीन ब्रेक लगाया। सड़क के दोनों किनारे एक-एक महिलायें थीं। ऐसे में बस ड्राईवर को दोनों महिलाओं को बचाने की चुनौती थी लेकिन बस ड्राईवर ने जिस तरह दोनों महिलाओं को बचाया, उसकी खूब तारीफ हो रही है। यही वजह है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
ट्विटर यूजर @amitojgautam ने लिखा, “ऐसा लग रहा है कि महिला सड़क पर चलते समय अपनी आंखें और कान दोनों बंद कर ली है। जबकि बस ड्राइवर फॉर्मूला वन रेस के लिए प्रशिक्षण ले चुका प्रतीत हो रहा है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इस सड़क पर वाहन की गति 20-30 किमी प्रति घंटे से अधिक नहीं हो सकती। बस की स्पीड उससे भी ज्यादा लग रही है। पैदल यात्रियों को सड़क के दोनों ओर देखकर पार करना चाहिए। ख़ुशी हुई कि कोई दुर्घटना नहीं हुई।”
@DineshBajaj_ ने लिखा कि ऐसा लग रहा है कि यमराज जी आज छुट्टी पर थे, तभी महिला की जान बच गई। एक अन्य यूजर ने लिखा, “लापरवाही से गाड़ी चलाने के लिए ड्राइवर को दंडित किया जाना चाहिए। इस क्षेत्र में निजी बस संचालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं और बड़ी संख्या में दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं।” एक अन्य ने लिखा कि बस ड्राईवर की तारीफ होनी चाहिए लेकिन कार्रवाई भी होनी चाहिए कि वह इस रोड पर तय मानक से अधिक स्पीड पर गाड़ी चला रहा था।
बता दें कि जिस सड़क पर यह घटना हुई वह सिंगल लेन रोड है। बताया जा रहा है कि बस तय गति सीमा से तेज चल रही थी। बस ड्राईवर की तारीफ कर रहे लोग यह भी कह रहे हैं कि उसपर कार्रवाई होनी चाहिए। हालांकि महिला को भी बिना दोनों तरफ देखे सड़क पार करने पर खरी-खोटी सुना रहे हैं।