छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह नशा मुक्ति कार्यक्रम में पहुंचे हुए हैं, जहां वह शराब पीने के तरीके और फायदे गिनाने लगे। इस दौरान उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की मधुशाला का भी जिक्र किया। जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर मजा लेते नजर आ रहे हैं।
शिक्षा मंत्री ने कही ऐसी बात
नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरिवंश राय बच्चन ने लिखा है कि बैर बढ़ाते मंदिर मस्जिद और मेल कराती मधुशाला, लेकिन नियंत्रण में होना चाहिए। शराब में मात्रा के अनुसार पानी मिलाकर पीने से वह निदान का काम करती है, कुछ लोग इस के पानी के बारे में भी बताते हैं तो कुछ इसके फायदे भी बताते हैं। उन्होंने कहा कि दारू में ‘D’ के महत्व को समझना चाहिए। दारू में अगर पानी मिलाएंगे तो उसका डायवर्शन कितना होगा, ड्यूरेशन कितना होगा इसका अपना महत्व है।
सड़क दुर्घटना को लेकर दिया अजीबोगरीब बयान
प्रेमसाय सिंह टेकाम का एक और मीडिया की सुर्खियों में है। दरअसल, उन्होंने टूटी सड़कों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि प्रयास है, जल्दी सनके बना दी जाए लेकिन एक कारण है कि जहां सड़के खराब होती है, वहां दुर्घटना कम होती है। वहां लोगों की मृत्यु होती है, जहां सड़कें बन जाती हैं। वहां पर हादसे भी बहुत ज्यादा होते हैं। मंत्री के इस बयान पर भी लोग खूब मजे लेते नजर आ रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
शुभंकर मिश्रा नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर कर लिखा कि छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री जी को पुलिस में यूं तो बुलाया था नशा मुक्ति अभियान के कार्यक्रम में, पर मंत्री जी मंच से ‘दारू कैसे पीया जाए’ इसकी टिप्स दे आए। मुनेंद्र सिंह नाम के एक यूजर लिखते हैं कि अजब छत्तीसगढ़िया मंत्री हैं, दारू की विशेषता बता दे रहे हैं। सुरेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा – शिक्षा मंत्री जी तो नशा मुक्ति पर भी बढ़िया भाषण दे सकते हैं।
मुकेश नाम के एक यूजर हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट करते हैं कि ये लोग यही बता सकते हैं और इनके बस की कोई बात नहीं है। रत्नेश नाम के एक यूजर ने लिखा, ‘और क्या किया जा सकता है, तभी आज पूरे देश में कांग्रेस की स्थिति है से बनी हुई है।’ कपिल त्रिपाठी नाम की एक यूजर द्वारा लिखा गया कि हमारे देश में तो ऐसे नेता हैं, इनसे कभी हम सब भारत को बेहतर बनाने की कल्पना कर सकते हैं। यह पहले अपना भला कर लें। पवन नाम की एक यूजर ने लिखा कि इन्हें तो शराब मंत्री बना दिया जाए।