Bhojpuri Song on Meerut Murder Case: भोजपुरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री बड़ी ही निराली है। मौका चाहे कोई भी वो कंटेंट बनाने में पीछे नहीं रहती। पूरी इंडस्ट्री लेटेस्ट ट्रेंड के साथ चलती है। कुछ ट्रेंड हुआ नहीं कि भोजपुरी इंडस्ट्री ने उस पर गाना तैयार कर दिया। लेकिन इस बार तो इंडस्ट्री के कलाकारों ने हद ही कर दिया है। उन्होंने मेरठ के सौरभ हत्याकांड पर गाना बना दिया है।

गाने का क्लिप वायरल हो रहा

हत्याकांड पर बने गाने का क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। क्लिप में कलाकार नीला ड्रम लेकर डांस करते दिख रहे हैं। वहीं, अभिनेत्री हीरो को धमकी देते दिखाई दे रही है कि वो भी उसके टुकड़े करके ड्रम में भर देगी। इंटरनेट पर जिस गाने का क्लिप वायरल हो रहा है उसे गोल्डी यादव ने स्वर दिया है। गाने का नाम है – ड्रम में राजा।

यह भी पढ़ें – चाकू, ताश के पत्ते, कंडोम… सरप्राइज इंस्पेक्शन में छात्रों के बैग से मिले आपत्तिजनक सामान, टेंशन में स्कूल मैनेजमेंट और पेरेंट्स

तीन दिन पहले रिलीज हुए गाने में पारुल यादव को फीचर किया गया है। गाने को यूट्यूब पर से डिलीट करने के पहले तक तीस हजार व्यूज मिले थे। इधर, जैसे ही गाने का क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। यूजर्स के एक वर्ग ने गाना और भोजपूरी इंडस्ट्री का खूब मजाक बनाया, जबकि दूसरे वर्ग ने घटना की गंभीरता से खिलवाड़ करने पर कलाकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

यहां देखें वायरल क्लिप

वायरल वीडियो के कमेंट अनुभाग में एक यूजर ने टिप्पणी की, “बिहार पुलिस, संज्ञान लीजिए ऐसे गानों पर महोदय।” दूसरे यूजर ने लिखा, “यही इनोवेशन है जिसके बारे में मैं पीयूष गोयल बोल रहे थे।” तीसरे यूजर ने लिखा, “सिंगर से लेकर एक्टर से लेकर प्रोड्यूसर तक सभी यूपी से हैं। लोग बेवजह ही बिहार को गाली दे रहे हैं।”

यह भी पढ़ें – भाइयों ने मिलकर गाया ‘रांझण’ गाना, कच्ची उम्र में लगाए एकदम पक्के सुर, Viral Video देख यूजर्स बोले – सॉरी… एक ही लाइक कर पाए

वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “इतना बड़ा अपराध और ये लोग इसको मजाक में ले रहे हैं… सोचो अगर यही काम किसी औरत के साथ होता तो क्या ये लोग यहीं करते।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मेरठ में पिछले महीने एक महिला मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर दी थी। वहीं, शव को टुकड़ों में काट दिया था और उसे ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था। इस घटना ने देशभर के लोगों को झकझोर दिया था। फिलहाल दोनों मेरठ जेल में सजा काट रहे हैं।