जी-20 के दौरान भारत मंडपम् और उसके आसपास के क्षेत्रों को सजाने के लिए फव्वारे लगाये थे। जी 20 के दौरान नजारा इतना खूबसूरत था कि लोग यकीन नहीं कर पा रहे थे कि ये जगह भारत में ही मौजूद है लेकिन अब इस भारत मंडपम में चोरी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि भारत मंडपम के आसपास लगाये गए फव्वारे से नोजल चोरी हो गए हैं।
भारत मंडपम् के गेट और आसपास फव्वारे लगाये थे। अब खबर आई है कि इस फव्वारों के नोजल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि भारत मंडपम के बाहर और दिल्ली गेट पर लगाए गए फव्वारों से ₹ 10 लाख से अधिक मूल्य के 36 नोजल चोरी हो गए हैं। मामला तब सामने आया जब इस संबंध में दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई।
एक नोजल की कीमत चार हजार और चोरी हुए 36
पीटीआई में एक पीडब्ल्यूडी अधिकारी के हवाले से लिखा गया, “भारत मंडपम के बाहर के फव्वारे से चौबीस नोजल चोरी हो गए हैं, जबकि दिल्ली गेट के फव्वारे से 12 नोजल चोरी हो गए हैं। चोरी जी20 शिखर सम्मेलन के समापन के बाद हुई।” इतना ही नहीं यह भी बताया गया कि जिस कंपनी द्वारा इसका रखरखाव किया जा रहा है, उसने कैमरे भी लगवाए हैं लेकिन इस कैमरे में सिर्फ 6-7 फव्वारे कवर हो पाते हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि एक नोजल की कीमत 4,000 रुपये है।
सोशल मीडिया पर लोग इस चोरी पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि PWD अब इसका रखरखाव ही नहीं कर पा रही है तो कुछ का कहना है कि हम लोग शायद अच्छी चीजें देखने लायक है ही नहीं। एक ने लिखा, ‘शुक्र मनाओ कि जी 20 के बाद लोगों ने चुराए, वरना पहले भी चोरी कर सकते थे।’ एक अन्य ने लिखा, ‘सही प्लानिंग से लोग संसद भवन को भी चुरा सकते हैं।’
रोहित ठाकुर ने लिखा, ‘वे नोजल को चोरी करके क्या हासिल करना चाहते हैं? ये तो बेहद शर्मनाक है।’ एक ने लिखा, ‘इससे भी बड़ा घोटाला तब होगा, जब वहां कोई सीसीटीवी नहीं मिलेगा या कैमरे में कुछ रिकॉर्ड ही नहीं हुआ होगा।’ @kamalkumarBJD ने लिखा, ‘ये बेहद चौंका देने वाला है। हमारे अंदर नागरिक भावना के साथ-साथ गौरव और स्वामित्व की भावना इतनी खराब है कि हम अपने निजी खजाने और लालच को पूरा करने के लिए अपनी ही सार्वजनिक वस्तुओं की चोरी करते हैं।’