दुनिया का सबसे ऊंचा भगवान श्री कृष्ण का मंदिर हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में स्थित है। इस मंदिर का नाम यूला कांडा है। सोशल मीडिया पर इस मंदिर का बेहद सुंदर सा एक वीडियो साल 2026 के पहले दिन वायरल हो रहा है। हालांकि यह वीडियो कुछ दिन पहले का है, लेकिन नए साल के मौके पर इंटरनेट पर यह वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ युवा यूला कांडा मंदिर पर भजन कीर्तन कर रहे हैं। करीब 13 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित वादियों के बीच इस मंदिर के परिसर में ‘मेरो प्यारो वृंदावन’ की गूंज सुनाई दी।

इस कार्यक्रम पर लोगों ने जताई आपत्ति

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में युवाओं के एक ग्रुप को यूला कांडा मंदिर में लाउडस्पीकर और DJ इक्विपमेंट के साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित करते दिखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहे युवा माइनस 7 डिग्री तापमान के बीच नॉर्मल कपड़ों में कृष्ण जी के भजन गा रहे हैं। एक तरफ तो यह वीडियो लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है तो कुछ लोगों ने इस कार्यक्रम को लेकर आपत्ति जताई है। दरअसल, आपत्ति जताने वाले लोगों का कहना है कि इस कार्यक्रम से सुरक्षित वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी में नॉइज पॉल्यूशन किया गया है।

माइनस 40 डिग्री की ठंड और सीने में वतन की रक्षा का जज्बा; जब आप न्यू ईयर का मना रहे जश्न, तब सरहद पर यूं ‘पहरा’ दे रहे हमारे जवान, Viral Video

आपत्ति उठाने वाले लोगों की दलील

इस भजन कीर्तन के कार्यक्रम पर आपत्ति जताने वाले लोगों का कहना है कि इकोलॉजिकली सेंसिटिव इलाके में एम्प्लीफाइड साउंड इक्विपमेंट का इस्तेमाल सही नहीं है। एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “पूरी सैंक्चुअरी वाइल्डलाइफ और जंगली जानवरों के लिए है। इससे उन्हें कितनी परेशानी हो रही होगी।”

कार्यक्रम को लेकर छिड़ी बहस

जैसे इस वीडियो पर लोग आपत्ति उठा रहे हैं तो वहीं कुछ लोग इस कार्यक्रम के समर्थन में हैं, इसीलिए सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई है। समर्थन करने वाले एक यूजर ने लिखा है- लोगों को इतनी प्रॉब्लम क्यों हो रही है। मंदिर परिसर में ही तो कर रहे हैं न। गंदगी फैलाएं तो रोक देना। जब तक साफ सफाई और कचरा और हल्ला-गुल्ला नहीं हो रहा है तो करने दो।

यहां देखें वायरल वीडियो