दिल्ली बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप – प्रत्यारोप लगाने में जुटी है। वहीं पंजाब में पराली जलाने को लेकर कई तरह के सवाल उठाये जा रहे हैं। इस बीच पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि प्रदूषण केवल दिल्ली और पंजाब में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर भारत में है। भगवंत मानके इस वीडियो को दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने शेयर किया तो लोग कई तरह के कमेंट करने लगे।
भगवंत मान का बयान
केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए भगवंत मान ने कहा कि केवल पंजाब ही नहीं बल्कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी पराली जलाई जा रही है लेकिन मोदी सरकार केवल पंजाब पर सवाल उठा रही है। इसके साथ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मुद्दे पर राजनीतिकरण कर रही है। भगवंत मान ने आगे कहा, ‘पंजाब सरकार केंद्र सरकार को पत्र लिखकर बार – बार सवाल कर रही है कि पराली जलाने को लेकर किसानों पर क्यों केस दर्ज किया जा रहा है? क्या किसान अपराधी हैं?
अरविन्द केजरीवाल ने शेयर किया वीडियो
भगवंत मान के वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने लिखा कि, ‘प्रदूषण से राजनीति मत करो। प्रदूषण केवल दिल्ली और पंजाब में नहीं है, पूरे उत्तर भारत में है। किसान को गालियां मत दो। उस पर FIR मत करो। पंजाब और दिल्ली के लोग अपने स्तर पर सभी कदम उठा रहे हैं। केंद्र को आगे आकर सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर समाधान निकालना होगा।’ केजरीवाल द्वारा शेयर गए वीडियो पर कुछ लोग उनकी बातों में हामी भर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कमेंट कर रहे हैं।
लोगों के रिएक्शन
विजय पटेल नाम के एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि ये बुद्धि तब कहां होती है, जब आप लोग हिंदुओ को अपना सबसे बड़ा फेस्टिवल दिवाली मनाने पर प्रतिबंध लगाते हो? हिंदुओ पर FIR करते हो? हिंदुओं को दिवाली मनाने पर जेल में डालते हो? संजीव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि, ‘आप प्रदूषण पर उजागर हो रहे हैं… आपकी सरकार से पहले यह पंजाब की पराली थी, लेकिन अब पराली प्रदूषण पैदा नहीं करती, लेकिन पटाखे करते हैं…आपके चेहरे से हिंदू प्रेम का मुखौटा हटा दिया गया है…यह आपकी सरकार का आखिरी कार्यकाल है। 2025 में आप चले जाएंगे।’ शशांक शेखर झा नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि धिक्कार है आप पर और आपकी पंजाब सरकार पर। साँस लेना दूभर कर दिया है।
प्रदूषण को लेकर कपिल मिश्रा ने शेयर किया रैप सॉन्ग
प्रदूषण के मसले पर बीजेपी केजरीवाल सरकार पर हमलावर है। इस बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक रैप सॉन्ग शेयर कर अरविन्द केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘Breathless Delhi Useless CM : दिल्ली की उखड़ती हुई सांसों का एक एक सच इस विडियो में सुनिए।’ इस गाने में उन्होंने केजरीवाल द्वारा प्रदूषण हटाने को लेकर किये गए वादे पर सवाल उठाया है।