पूरा देश 23 अक्टूबर को छोटी दीपावली मना रहा है और 24 अक्टूबर को धूमधाम से दीपावली मनाई जायेगी। धनतेरस के दिन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री लोगों को बधाई देते वक्त “धनतेरस को देवी” बताया था और अब छोटी दिवाली के दिन भगवंत मान ने धनतेरस की बधाई दी तो सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। भगवंत मान पंजाब के मुख्यमंत्री हैं।

सीएम भगवंत मान ने दी धनतेरस की बधाई

भगवंत मान के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से 23 अक्टूबर को सुबह के 10:42 मिनट पर ट्विट कर लिखा गया कि धनतेरस के मंगलमय पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। हालांकि पूरा देश 23 अक्टूबर को छोटी दिवाली मना रहा है, इसी वजह से लोगों ने सीएम भगवंत मान को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

@ModifiedShekhar यूजर ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी धनतेरस तो कल था, आज नहीं है। @singhh_sk यूजर ने लिखा कि क्या सीएम साहब? धनतेरस कल था आज छोटी दिपावली है। एक यूजर ने लिखा कि धनतेरस कल था, जब आप के पार्टी के नेता सिसोदिया जी जो राम मंदिर के खिलाफ़ थे, वो कल भगवान धन्वन्तरी के जगह भगवती धन्वंतरी से धन की मांग कर रहे थे।

@BhartiyaJanta5 यूजर ने लिखा कि एक दिन बाद शुभकामनायें? हम जैसे छोटे कार्यकर्ताओं को भक्तों के आगे नीचा दिखना पड़ता है, आप की इन बातों के कारण। @bkmangtani यूजर ने लिखा कि 22 तारीख को धनतेरस और मान साहब 23 को बधाई दे रहे हैं। गौरव नाम के यूजर ने लिखा कि कल कहां थे मुख्यमंत्री जी, आज तो छोटी दीपावली है और आप धनतेरस की बधाई दे रहे हैं। @ramahirBJP007 यूजर ने लिखा कि हे प्रभु, आपके अवतरण लेने का सही समय आ गया है, कल सिसोदिया और आज ये ऐसा कर रहे हैं।

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया था कि “मैं स्वास्थ्य और समृद्धि की देवी मां धन्वंतरि से सभी के जीवन में सुख-शांति बनाए रखने और सभी की मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना करता हूं। सभी देशवासियों को धनतेरस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।” इस ट्वीट के बाद भाजपा नेताओं ने सिसोदिया को घेरना शुरू कर दिया। मनीष सिसोदिया ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था।