आतंकवादी संगठनों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन चुके पाकिस्तान से जुड़ी एक ऐसी खबर है जिससे सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की खूब किरकीरी हो रही है। दरअसल आप गूगल में अगर बेस्ट टॉयलेट पेपर इन द वर्ल्ड लिखेंगे यानी दुनिया का सबसे अच्छा टॉयलेट पेपर तो जो परिणाम आपके सामने आएगा देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। ऐसा लिखने के बाद आपके सर्च रिजल्ट में पाकिस्तान का झंडा देखने को मिलेगा। सोशल मीडिया में यह बात वायरल हो चुकी है। लोग इसको लेकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।
इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोग पाकिस्तान का खूब मजाक बना रहे हैं। ट्विटर से लेकर फेसबुक पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है।ट्विटर पर यूजर्स अपने-अपने हिसाब से मजाक बना रहे हैं। श्रीन श्रीधर ने लिखा है। अगर आप बोर हो रहे हैं तो गूगल पर जाइए और टाइप कीजिए बेस्ट टॉयलेट पेपर इन द वर्ल्ड इसके बाद इमेज सर्च कीजिए ।
वहीं कई अन्य यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पाकिस्तान का मजाक बनाया है।गुरुवार को हुए हमले के बाद से ही सोशल मीडिया पर ऐसे फोटो तेजी से ट्रेंड कर रही हैं।
बता दें कि 14 फरवरी की शाम को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमेले में कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे जबकि कई घायल हो गए थे। फिदायीन हमलावर ने विस्फोटक लदी कार को सीआरपीएफ जवान की बस में भिड़ा दिया था। इस हमले की जिम्मेदारी जैश ए मुहम्मद ने ली थी।
हमले के बाद पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उसपर निशाना साधते हुए कहा कि पड़ोसी मुल्क आतंकवाद की पर्याय बन चुका है। इस हमले का बदला लिया जाएगा दोषियों को ढ़ूढ़कर सजा दी जाएगी। यह सब कब और कैसे होगा यह सेना पर छोड़ दीजिए। पीएम ने इस दौरान लोगों से धैर्य और सेना में विश्वास बनाए रखने की बात कही।
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब इंटरनेट पर इस तरह की चीज सर्च रिजल्ट में आ रही हो। इससे पहले पिछले साल गूगल पर इंडियट (Idiot) सर्च रिजल्ट में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दिखाई की तस्वीर सर्च रिजल्ट में आ रही थी।
