सुरक्षित सफर के लिए लोगों को नियम और कानून पालन करने की सलाह दी जाती है। कानून उल्लंघन करने पर जुर्माने की राशि भी कई गुना बढ़ा दी है लेकिन इसके बावजूद भी लोग नियमों का उल्लंघन करने से गुरेज नहीं करते। बेंगलुरु में बाइक पर सफर करती एक लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बेंगलुरु के वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला को न केवल बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे देखा जा सकता है, बल्कि वह लैपटॉप का भी इस्तेमाल कर रही है। वीडियो को ध्यान से देखने पर यह पता चलता है कि लड़की ना सिर्फ लैपटॉप चला रही है बल्कि बाइक चला रहे शख्स को लैपटॉप की स्क्रीन भी दिखा रही है। यह वीडियो वायरल हो रहा है।
‘बिना कुछ बताएं कि आप बेंगलुरु में हैं’
वीडियो को Reddit पर @Indianbikes नाम के कम्युनिटी पेज पर शेयर किया गया। ऐसा लगता है कि वीडियो किसी कार सवार ने रिकॉर्ड किया है। मोटरसाइकिल चालक ने हेलमेट पहन रखा है लेकिन महिला ने हेलमेट नहीं पहना है। वीडियो को शेयर कर लिखा गया कि बिना कुछ कहे बताएं कि आप बेंगलुरु में हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ने लिखा, ‘बचपन में हम ऐसे होमवर्क करते थे लेकिन अब काम भी करना पड़ रहा है।’ एक ने लिखा, ‘ऐसा कौन सा काम है, जो बाइक पर पीछे बैठकर ही करना है?’ एक अन्य ने लिखा, ‘इससे गंभीर दुर्घटना होने और उनकी जान जोखिम में पड़ने की संभावना है। वैसे मोटरसाइकिल काफी तेज गति से चल रही है। बेंगलुरु में एक और अद्भुत नजारा देखने को मिला।’
एक ने लिखा, ‘क्या करें भाई, ये प्राइवेट कंपनी वालों ने जिन्दगी हराम कर दी है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये जोखिम आखिर लोग क्यों ले रहे हैं, जान से ज्यादा काम प्यारा है क्या?’ एक ने लिखा, ‘पुलिस को इस लड़की के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी चाहिये। कम से कम हेलमेट तो पहन लेना चाहिए था।’
हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी एक लड़की इसी तरह रैपिडो बाइक पर बैठकर काम करते हुए देखा गया था, हालांकि तब लड़की ने हेमलेट पहना हुआ था।