Bengaluru Wedding Viral Video: बेटी की शादी हर मां-बाप का सपना होता है। अभिभावक केवल यही चाहते हैं कि बेटी की शादी अच्छे से संपन्न हो जाए। वहीं, उसे सबसे अच्छा जीवनसाथी मिले। इस सपने को सच करने के लिए वो खूब मेहनत करते हैं। हालांकि, जब उन्हें अपना ये सपना बिखरता दिखता है तो वो काफी दुखी होते हैं। कई बार तो वो ऐसे फैसले भी ले लेते हैं, जो चौंकाने वाले होते हैं।

दूल्हे ने दोस्तों संग मिलकर मचाया हुड़दंग

ऐसा ही एक मामला टेक हब कहे जाने वाले बेंगलुरु से सामने आया है। यहां एक मां ने बेटी की शादी तब तोड़ देने का फैसला कर लिया जब शराब के नशे में चूर दूल्हा दोस्तों संग मिलकर शादी के वेन्यू पर हुड़दंग मचाने लगा। दूल्हे और उसके दोस्तों ने शराब के नशे में मनमानी और बद्तमीजी की।

यह भी पढ़ें – मुंबई लोकल में लड़की ने की हद पार! कितनों ने शर्म से झुका लिया सिर, दादा जी उठकर चल दिए…, हरकत देख भड़के लोग, Video Viral

कथिर तौर पर उन्होंने आरती की थाली को स्टेज पर फिल्मी स्टाइल में उछाल दिया, जिसके बाद सारा विवाद शुरू हो गया। इस दौरान लड़के वालों ने खूब तेवर दिखाए, जिसके बाद लड़की की मां ने शादी नहीं कराने का साहासिक फैसला लिया। उन्होंने कहा कि जो लोग शादी से पहले ऐसी हरकत कर रहे हैं, वो शादी के बाद बिटिया के साथ क्या करेंगे। ऐसे में वो बेटी की शादी ऐसे घर में नहीं करेंगी।

बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटने पड़ा

शादी के टूट जाने के बाद बारात को बिना दुल्हन के ही वापस लौटने पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, जनसत्ता.कॉम स्वतंत्र रूप से वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है दुल्हन की मां हाथ जोड़कर लोगों से वापस जाने को कह रही है। इस दौरान वहां मौजूद लोग हैरान दिख रहे हैं। दुल्हन भी हैरान होकर मां को देख रही है।

यह भी पढ़ें – फ्लैट के अंदर बदल रहे थे परफ्यूम बॉटल की एक्सपायरी डेट, अचानक हुआ चौंकाने वाला ‘वो’ हादसा, 4 लोग पहुंचे अस्पताल

वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में सोशल मीडिया यूजर्स लड़की के मां की जमकर तारीफ करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “लड़की की मां ने बहुत सही फैसला लिया अपनी बेटी को बचाने के लिए।” दूसरे ने लिखा, “उस मां को सलाम जिसने अपनी बेटी की रक्षा के लिए यह निर्णय लेने का साहस दिखाया और उसके परिवार को भी सलाम जिसने उसका साथ दिया।” वहीं, एक अन्य यूजर्स ने लिखा, “सही किया, भगवान को साक्षी मान के शादी होती है। ये दारू पीकर भगवान की बेइज्जती कर रहे हैं। उसने (मां) सही काम किया।”

वायरल वीडियो देखने के लिए क्लिक करें…