उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के आखिरी चरण से पहले 6 मार्च को यूपी के मौजूदा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में सीएम योगी ने अपने पांच साल के कार्यों का हिसाब गिनाते, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज कसते और दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने का दावा करते दिखाई दिए। जब सीएम योगी से पूछा गया कि यूपी में कौन आ रहा है? तो देखिए क्या जवाब मिला।

“आएगी तो बीजेपी ही”: टाइम्सनाउ नवभारत चैनल पर सीएम योगी से इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि इस चुनाव में आपको क्या लगता है, कौन आ रहा है?  इस पर सीएम योगी ने जवाब देते हुए कहा कि “आएगी तो बीजेपी ही और आएंगे तो योगी जी ही। ये उत्तर प्रदेश के लोग कह रहे हैं।” सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “अब सिर्फ मतगणना बाकी है, बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है।”

सीएम योगी के बयान पर लोगों की प्रतिक्रियाएं: सीएम योगी के इस बयान पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ यूजर्स योगी के इस बयान पर खुशी जाहिर कर रहे हैं तो कुछ तंज कस रहे हैं। ललित नाम के यूजर ने लिखा कि “मतलब भविष्य में भी युवाओ को कोई रोजगार नहीं मिलेगा।” इकराम आलम नाम के यूजर ने लिखा कि “ख्वाब देखना अच्छी बात है, कोई भी देख सकता है क्योंकि हम स्वतंत्र हैं?”

मनीष सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “पूरा चुनाव निकल गया पर इनके मुख से रोजगार, महंगाई, शिक्षा, अस्पताल, किसान ये सब गायब थे। बस इनको मंदिर-मस्जिद, धर्म और जिन्ना में रूचि है।” त्रिलोक जैसवाल नाम के यूजर ने लिखा कि “मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करिए योगी जी,आपको यूपी की जनता ने रिजेक्ट कर दिया है।” गणेश दूबे नाम के यूजर ने लिखा कि “इस बार माफियाओं की खैर नहीं, अभी भी समय है, योगी जी से माफी मांग लें और सुधर जाएं।”

बता दें कि यूपी में 7 मार्च को सातवें, आखिरी चरण का मतदान चल रहा है। सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं।

मतदान शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, “उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।”

वहीं अखिलेश यादव ने मतदान करने की अपील करते हुए ट्वीट किया कि “नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें! जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।” रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्विटर पर लिखा कि “नौजवानों – बारहवीं पास करने के बाद इंटर में दाख़िला मत लेना।”