राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से दिल को दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां दो युवक बाइक सहित नदी में बह गए। आस-पास के लोग देखते रह गए। काफी खोजने के बाद भी दोनों का पता नहीं चला था। पुलिस की जानकारी के अनुसार, चित्तौड़गढ़ जिले में बेड़च नदी में मोटरसाइकिल सहित बह गए दो युवकों के शव मंगलवार को बरामद कर लिए गए।

हम इंसानों को कब अक्ल आएगी? समुद्र में कुत्तों ने मिलकर चलाई नाव, Viral Video देख शर्मिंदा हो गए लोग

कैसे हुई घटना?

बेड़च नदी की पुलिया पर एक फीट पानी बह रहा था, मौके पर खड़े लोगों के मना करने के बावजूद बाइक सवार युवक पुलिया पर उतर गए, थोड़ी दूर ही गए थे कि बैलेंस बिगड़ा और दोनों लोगो के सामने देखते ही देखते बह गए।

पुलिस के अनुसार ये युवक बेड़च नदी के पुल को पार करते समय अपनी मोटरसाइकिल सहित बह गए थे। यह घटना सोमवार को बस्सी थाना क्षेत्र के गांव नगरी-बिलिया के पास हुई थी। बस्सी के थाना प्रभारी मनीष वैष्णव ने बताया, “राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और स्थानीय गोताखोरों की टीमों ने मंगलवार को दोनों शव बरामद किए।

एक शव सुबह करीब 10 बजे पुलिया से लगभग एक किलोमीटर दूर और दूसरा एक घंटे बाद बरामद किया गया।” मृतकों की पहचान चंदेरिया गांव के रहने वाले हरकेश सिंह (30) और शक्ति सिंह (30) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल अभी तक नहीं मिली है।