Tiger Bear Love Video: बाघ और भालू दोनों खूंखार जानवर हैं। दोनों शिकारी। किसी और जानवर पर नजर पड़ जाए तो बिना उनका शिकार किए वो रुकते नहीं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि इन दो जानवरों के बीच दोस्ती हो सकती है, वो एक साथ बैठकर एक-दूसरे को प्यार कर सकते हैं, पुचकार सकते हैं। अगर नहीं, तो यह वीडियो आपके लिए है।

जानवर भी समझते हैं प्यार की भाषा

इंटरनेट पर इनदिनों बाघ को बड़े प्यार से पुचकारते हुए भालू का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दोनों खूंखार जानवरों के बीच का प्यार दिखा रहा है। वीडियो इस बात का प्रमाण है कि प्यार सभी को चाहिए और प्यार की भाषा भले ही कभी-कभी इंसान ना समझें पर जानवर इस भाषा को खूब समझते हैं।

यह भी पढ़ें – घूमते-घूमते अचानक भड़क गया बाघ, मालिक पर मारा झप्पटा, जमीन पर गिराया और फिर…, कमजोर दिल वाले ना देखें Viral Video

वीडियो जिसे माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर Nature is Amazing नाम के हैंडल द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि रेतीली जमीन पर बाघ बैठा हुआ है। वहीं, उसके पास एक विशालकाय भालू भी बैठा है, जिसने बाघ को अपने अगले पंजों से पकड़ रखा है।

वायरल वीडियो यहां देखें –

वीडियो में दिखाया गया है कि भालू बाघ का सिर और कान के आसपास के हिस्सो को चाट रहा है। इस दौरान बाघ भी बड़े आराम से बैठा हुआ है। मानों उसे भालू का ऐसा करना बड़ा अच्छा लग रहा है।

यह भी पढ़ें – जानवरों के सामने रख दिया गया आईना, पहली बार खुद की परछाई देख ऐसे किया रिएक्ट, मजेदार Viral Video

एक्स पर शेयर किए गए वीडियो पर यूजर्स ने साफ तौर पर इमोशनल होकर प्रतिक्रिया दी है। वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “अप्रत्याशित दोस्ती प्यारी होती है।” दूसरे यूजर ने कहा, “वे बहुत प्यारे हैं, वे सबसे अच्छे दोस्त हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “जब मैं यह देख रहा हूं तो मेरे दिमाग में एक दोस्त की छवि घूम रही है।” वहीं. एक अन्य यूजर ने कहा, “मेरे लिए यह सचमुच अजीब और अप्रत्याशित है…।”