भारतीय टीम इन दिनों आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। वहीं बीसीसीआई, टीम और मैच से जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर टीम के लिए समर्थन जुटाने का प्रयास कर रही है। रविवार को भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड के साथ था। बीसीसीआई ने इस मैच की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। खास बात ये है कि बीसीसीआई ने इस तस्वीर के साथ लिखा है कि ‘इस तस्वीर को कैप्शन दीजिए?’ इस तस्वीर में भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव, इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी के साथ दिखाई दे रहे हैं।
तस्वीर देखकर लग रहा है कि मैच के दौरान जब कुलदीप बॉल फेंक रहे थे, उसी दौरान क्रीज पर मौजूद खिलाड़ियों ने रन लेने की कोशिश की और वह कुलदीप से टकरा गए। इसी मौके की यह तस्वीर है, जिस पर बीसीसीआई ने यूजर्स से कैप्शन मांगा है। मजे की बात ये है कि जैसे ही बीसीसीआई ने उक्त तस्वीर साझा की, इस तस्वीर पर लोगों ने मजेदार कमेंट करना शुरु कर दिया। एक कमेंट में तो यूजर ने तस्वीर का जो कैप्शन सुझाया है, वह काफी मजेदार है। दरअसल इस यूजर ने लिखा है कि ‘जय श्री राम बोल जल्दी…।’ यूजर के इस कमेंट को काफी पसंद किया जा रहा है और लोग जमकर इसे लाइक कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने तस्वीर का कैप्शन सुझाते हुए लिखा है कि ‘पैर पड़ते हैं जीत जाने दे इंडिया, वरना जुलूस निकल जाएगा हमारा।’
Caption this? #CWC19 pic.twitter.com/6T7mXMB6Ge
— BCCI (@BCCI) June 30, 2019
Per parte hai jeet jane de india, warna julus nikal jayega hamara
— Najia Afridi (@Punofgod) June 30, 2019
Per parte hai jeet jane de india, warna julus nikal jayega hamara
— Najia Afridi (@Punofgod) June 30, 2019
Kabaddi Kabaddi Kabaddi… #INDvENG #CWC19
— Harsh Bindal (@Harsh_Bindal) June 30, 2019
बता दें कि रविवार को बर्मिंघम में खेले गए मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप की पहली हार का स्वाद चखाया। इंग्लैंड की टीम ने यह मैच 31 रनों से जीता और सेमीफाइनल में प्रवेश करने की दिशा में मजबूती से कदम बढ़ा दिया है। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉनी बेयरस्टो के शानदार 111 और बेन स्टोक्स के तेज 79 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में 337 रनों का स्कोर बनाया। इसके जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने शानदार साझेदारी की। रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप का अपना तीसरा शतक जड़ा, वहीं कप्तान कोहली 66 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद भारतीय टीम ने छोटी-छोटी साझेदारियां की, लेकिन यह मैच जीतने के लिए पर्याप्त साबित नहीं हुई। इस तरह भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 306 रन ही बना सकी और 31 रनों से मैच हार गई।

