दिल्ली में बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स का सर्वे हुआ। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इसे घबराहट कहते हैं। वहीं, आम सोशल मीडिया यूज़र्स भी नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कई तरह के कमेंट किये हैं।
बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स का सर्वे
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग ने मंगलवार को दिल्ली और मुंबई में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के परिसरों में कथित कर चोरी और अंतरराष्ट्रीय कर और टीडीएस लेनदेन से संबंधित अनियमितताओं के संबंध में सर्वेक्षण किया। जानकारी के अनुसार, बीबीसी दफ्तर को पूरी तरह सील कर दिया गया है। कर्मचारियों के फोन को भी जब्त किया गया है।
कांग्रेस नेताओं ने उठाये सवाल
कांग्रेस नेताओं ने बीबीसी के दिल्ली दफ्तर में हुए सर्वे पर कई तरह के सवाल उठाये हैं। कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा,”BBC के दफ़्तर पर इनकम टैक्स की टीम भेजने वाले तानाशाह की बौखलाहट समझ रहे हैं आप? इसे घबराहट कहते हैं।” कांग्रेस पवन खेड़ा ने कहा- BBC documentary वायरल हुए कुछ दिन हो चुके थे, ना IT का छापा, ना ED की जाँच, ना कोई अंतरराष्ट्रीय साज़िश वाली रिपोर्ट्स, ना टूलकिट की चर्चा। एक बार को तो लगा देश में कहीं लोकतंत्र साँसें तो नहीं ले रहा? धन्यवाद साहब, आपने छापे पड़वाकर विश्व भर में यह ग़लतफ़हमी दूर कर दी।
अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीबीसी के मसले पर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,”BBC पर छापे की ख़बर ‘वैचारिक आपातकाल’ की घोषणा है।” समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि लोकतंत्र को ख़त्म कर रही भाजपा सरकार! दिल्ली में बीबीसी के ऑफिस पर आयकर विभाग की जबरन छापेमारी बेहद निंदनीय। क्या भाजपा सरकार हर आवाज़ को दबाना चाहती है जो उनके या उनके नेताओं के उत्पीड़न के विरुद्ध मुखर होगा? सरकार याद रखे समय और सत्ता बदलती है लेकिन लोकतंत्र अमर है।
सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन
@anuranjanj नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”BBC को लेकर रोना मत शुरु कीजिए, इंग्लैंड में उनके चेयरमैन पर गलत तरीके से बहाल होने और पूर्व प्रधानमंत्री को लोन देने के आरोप में जांच चल रही है। कुर्सी जाने ही वाली है। उनका काम खबरें दिखाना है वैसे ही संस्थाओं का काम जांच करना, इंग्लैंड में कोई नहीं रो रहा। बाकी आपकी मर्जी।” @theskindoctor13 नाम के एक यूजर द्वारा कमेंट किया गया – बीबीसी जी, कमाल है कि आपको यक़ीन नहीं हैं। आपके ऑफिस में आयकर की रेड पड़ी है। जांच अधिकारी कुर्सी की पेटी बांध चुके हैं। नोटों की पेटी टेबल पर रख गिनती जारी है। पांव तले जमीन खिसक रही है। उठिए, सदमे से बाहर निकलिए, पत्रकारिता पर हमले का विक्टिम कार्ड आपका इंतज़ार कर रहा है।