उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से कांग्रेस की किरकिरी हो रही है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भी बहस करते और हाथापाई कर रहे हैं। इस बहस के पीछे की वजह नगर निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के दावेदारी बताई जा रही है।
बस्ती कांग्रेस का वीडियो वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में नगर पालिका निकाय चुनाव की बैठक हो रही थी, बैठक के दौरान ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। जिस वक्त कार्यकर्ता आपस में उलझ रहे थे, उस वक्त वहां प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी भी मौजूद थे और कांग्रेस के कार्यकर्ता नगर पालिका चुनाव में दावेदारी को लेकर भिड़ गए। जानकारी के मुताबिक कार्यकर्ताओं को झगड़ता देखे प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी वहां से चले गए।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की ट्रेनिंग देने की जरूरत है। इस तरह सार्वजानिक स्थान पर लड़ाई लड़कर ये पार्टी और खुद की बदनामी करवा रहे हैं। राकेश ओझा नाम के यूजर ने लिखा कि पार्टी को जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई कर एक नजीर पेश करना चाहिए क्योंकि इससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंच रहा है।
रमाशंकर यादव ने लिखा कि कांग्रेस इसी तरह लड़ाई में उलझी रही और इसका फायदा विरोधियों ने उठाया, अंजाम हम सबके सामने हैं। सुधीर नाम के यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के जरिये देश जोड़ने की बात कर रहे हैं जबकि उनके ही कार्यकर्ता आपस में लड़ रहे हैं। जरूरत देश को नहीं बल्कि पार्टी को जोड़ने की थी। एक यूजर ने तो लिखा कि आपस कहासुनी को मीडिया लड़ाई कह रही है, यह कोई लड़ाई-झगड़ा नहीं है बल्कि एक परिवार में जिस तरह विवाद हो जाता है, वैसे यहां भी विवाद हो गया, मामले को सुलझा लिया जायेगा।
बता दें कि एक तरफ जहां राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा हैं, कांग्रेस के नए अध्यक्ष का ऐलान हो चुका हैं। वहीं दूसरी तरफ पार्टी के ही कार्यकर्ता आपसी गुटबंदी की वजह से आपस में भिड़ते नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होता है और लोग कांग्रेस की खिंचाई करना शुरू कर देते हैं। बस्ती से सामने आया यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग कांग्रेस को नसीहत दे रहे हैं।