कुछ लोग पैदा होते ही अपनी जिन्दगी में सब कुछ हासिल कर लेते हैं तो कुछ ऐसे होते हैं जो पूरी जिन्दगी दो वक्त के खाने के लिए मेहनत करते रह जाते हैं। इस वक्त एक ऐसी ही बच्ची की खूब चर्चा हो रही है जो पैदा होने के कुछ घंटों में करोड़पति बन गई है। वह दो दिन में आलिशान घर की मालकिन बन गई है।

पैदा होने के दो दिन बाद बच्ची बनी करोड़पति

अमेरिका में पैदा हुई एक बच्ची मात्र दो दिन में ही करोड़पति बन गई। यह बच्‍ची अमेरिकी उद्योगपत‍ि बैरी ड्रिविट-बार्लो के घर पैदा हुई। बैरी ड्रिविट-बार्लो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि उनकी बेटी को बच्ची हुई है। उन्होंने करोड़ो की संपत्ति अपनी पोती के नाम कर दी है।

हवेली और करोड़ों का ट्रस्ट फंड हुआ बच्ची के नाम

जानकारी के अनुसार, 51 साल के बैरी ने लगभग 10 करोड़ रुपये की एक आलीशान हवेली और करीब 52 करोड़ रुपये का ट्रस्ट फंड अपनी पोती के नाम किया है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही हवेली खरीदी थी लेकिन अब अपनी पोती के हिसाब से इसे डिजाइन करवाएंगे, क्योंकि अब यह उसकी हो चुकी है।

बैरी ने पोती की तस्वीरों को शेयर कर लिखा “मेरी बेटी को आज अपनी खुद की बेटी हुई है! पिछले कुछ हफ़्ते बहुत दर्दनाक रहे हैं लेकिन आख़िरकार आज- मेरी नई राजकुमारी का आगमन हो गया!! मैं आप सभी का परिचय 36 सप्ताह और 3 दिन में जन्मी मरीना ड्रिविट-बार्लो टकर से कराना चाहूंगा।”

बिजनेसमैन बैरी ने इंस्टाग्राम पर खुद को आर्टिस्ट बताया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, बैरी 1600 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वह अपने परिवार को गिफ्ट देने को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। बैरी समलैंगिक है, सेरोगेसी के माध्यम से वह दो जुड़वा बच्चे के पिता बन चुके हैं। उनकी बेटी सैफ्रन ने बच्ची को जन्म दिया तो उन्होंने जन्म के दूसरे ही दिन करोड़ों रुपये की संपत्ति पोती के नाम कर दी है।

यह भी पढ़ें

“हम शर्म क्यों करें, अपने काम से काम रखो”, दिल्ली मेट्रो में कपल और आंटी के बीच हुई बहस, वीडियो वायरल

भूपेश बघेल के सामने देवराज पटेल ने बनाया था वीडियो, कहा था कुछ ऐसा कि खुद CM भी नहीं रोक पाए थे हंसी