राजस्थान कांग्रेस के एक विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह ऊंट की सवारी करने के बाद उतरते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि विधायक झाड़ियों के बीच बैठे ऊंट की पीठ से उतर रहे हैं, वहां लोगों की भीड़ है। दावा किया जा रहा है कि विधायक ऊंट की सवारी करने बैठे थे लेकिन ऊंट भागने लगा।
बताया जा रहा है कि बाड़मेर से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी एक ऊंट पर सवार हुए थे लेकिन तभी ऊंट भागने लगा। करीब पांच किमी तक पीछा करने के बाद ऊंट रुका और फिर विधायक को उतारा गया। वीडियो में ऊंट झाड़ियों के बीच में बैठा दिखाई दे रहा है और विधायक उस पर से उतरते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ऊंट के आसपास समर्थकों की भीड़ भी दिखाई दे रही हैं, कुछ लोग ऊंट के पास जाने से लोगों को रोकते दिखाई दे रहे हैं। ऊंट से उतरने के बाद विधायक के समर्थक नारेबाजी करने लगे और वहां से चले गए। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@RajaDalpura ने लिखा, ‘ऊंट को भी पता है आचार संहिता लग गई है, अब नेता जी कुछ नहीं कर सकते।’ एक ने लिखा, ‘हो सकता है ऊंट हनुमान बेनीवाल या बीजेपी का समर्थक रहा होगा।’ प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा, ‘ऊंट ने संकेत दिया है कि अब बोरिया बिस्तर सिमट लो।’ एक ने लिखा, ‘अगर आचार संहिता ना लगी होती तो गहलोत सरकार ऊंट पर किडनैपिंग का केस दर्ज करवा देती।’
वहीं कांग्रेस नेता की तरफ से अलग ही दावा किया गया है। कांग्रेस नेता राजेंद्र चौधरी ने वीडियो शेयर करने पर लिखा, ‘पत्रकार महोदय जी बड़े पत्रकार बनने के लिए तथ्य सहित बातें रखनी पड़ती है, तथ्यहीन बातों से बड़े नहीं बनते। जहां से रवाना हुआ वहीं का वीडियो है ये, डीजे साउंड की वजह से ऊंट को चलाना ठीक नहीं था तो कैंसल कर दिया। एक पोस्ट से छोटा मोटा आपका जुगाड़ हो गया है तो बात अलग है।