आपने ट्रेन, बस और कार को धक्का मारते देखा होगा लेकिन क्या आपने कभी ट्रेन या ट्रेन के कोच को धक्का लगाते हुए देखा है? शायद नहीं देखा होगा लेकिन इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें कुछ लोग भारतीय रेल के निरीक्षण यान को धक्का लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग भारतीय रेल पर तंज कस रहे हैं।
बरेली स्टेशन का वीडियो वायरल
वायरल हो रहा वीडियो बरेली का बताया जा रहा है, जहां ट्रैक के ऊपर लगे तार को रिपेयर करने वाले निरीक्षण यान को कुछ लोग धक्का मार रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि इंजन खराब हो गया है। बताया जा रहा है कि करीब 100 मीटर तक कोच को ऐसे ही धक्का मारकर ले जाया गया। इसका किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है और लोग इस पर रेलवे की खिंचाई कर रहे हैं।
वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा कि बुलंदियों को छूता, नया कीर्तिमान स्थापित करता 21वीं सदी का भारत है। @kanpsd यूजर ने लिखा कि डबल इंजन की सरकार में एक इंजन पिछड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। एक यूजर ने लिखा कि पहली बात वो ट्रेन नहीं है, और वो कोई इंजन नहीं है। वो ट्रैक के ऊपर बिछे तार को रिपेयर करने वाला निरीक्षण यान है, जिसका इंजन ख़राब हो गया होगा। @SanjayY19977957 यूजर ने लिखा कि पहले बस को धक्का लगा रहे थे और अब ट्रेन के डिब्बे को भी।
एक यूजर ने लिखा कि क्या यही अमृत महोत्सव है? बरेली जंक्शन पर ट्रेन की डिब्बे धक्का लगा कर आगे बढ़ाया जा रहा है, इतने बुरे दिन रेलवे के आयेंगे कभी सोचा भी नहीं था। @RahulBh9682 यूजर ने लिखा कि धक्का प्लेट बस तो सुनी होगी, लीजिए अब अमृतकाल में भारतीय रेलवे की धक्का मार ट्रेन भी आ गयी है। एक यूजर ने लिखा कि यह निरीक्षण कोच है, इससे ऊपरी OHE लाईन को चेक किया जाता है। इस सेक्शन की सप्लाई बन्द कर दी गई थी, इसे दूसरे सप्लाई तक ले जा रहे हैं।
बता दें कि वीडियो में दिखाई दे रहा कोच, ट्रेन के डिब्बे का हिस्सा नहीं है बल्कि यह ट्रैक के ऊपर की OHE (हाई बोल्टेज तार) को चेक करने का वाहन है, जिसे निरीक्षण यान कहा जाता है। हालांकि इस निरीक्षण यान को लोगों द्वारा धक्का मारने का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स रेलवे की खिंचाई करने लगे।