बरेली की नगर आयुक्त का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह गंदगी देख अधिकारियों और कर्मचारियों को फटकार लगा रही हैं। इसके बाद वह खुद फावड़ा लेकर नाले की सफाई करने लग जाती हैं। यह देख वहां मौजूद अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।
शहर के सुरेश शर्मा नगर में गंदगी को लेकर नगर आयुक्त आईएएस निधि गुप्ता को शिकायतें मिल रही थीं। हाल ही वह जायजा लेने खुद निकल पड़ी, उन्हें गंदी नाली दिखाई दी, जो कूड़े से भरी हुई थी। यह देख नगर आयुक्त का पारा चढ़ गया और उन्होंने कमर्चारियों को फटकारते हुए कहा कि ये न समझें की नगर आयुक्त फावड़ा नहीं चला सकती।
नगर आयुक्त ने कर्मचारियों के हाथ से फावड़ा ले लिया और नाले में जमी गंदगी को निकालने लगीं। इसके साथ ही उन्होंने जिम्मेदार लोगों को कड़ी फटकार भी लगाईं है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के बाद नालों की सफाई की पोल खुल गई थी। नालों में गंदगी के कारण बारिश का पानी नहीं निकल पाया और लोगों घरों में पानी घुस गया था। जिससे लोगों में आक्रोश था। इसकी शिकायत लगातार नगर आयुक्त को मिल रही थी। शिकायतें मिलने के बाद नगर आयुक्त निधि गुप्ता ने खुद मौके पर जाकर जायजा लेने का फैसला किया।
जब नगर आयुक्त पहुंची तो वहां पहले से ही कुछ अधिकारी और सफाई कर्मचारी पहुंचे हुए थे। गंदगी देख वह भड़क गईं और कर्मचारी के हाथ से फावड़ा लेकर खुद नाले की सफाई करने लगीं। वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर किया जो अब वायरल हो रहा है।