इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। कुछ लोग इरादतन ऐसा कंटेंट तैयार करते हैं जिससे कि वह वायरल हो जाएं, लेकिन कुछ कंटेंट ऐसा होता है जो वाकई वायरल होने लायक होता है। जैसे कि इन महाशय को देख लीजिए जो समोसे की ट्रे को सिर पर रखकर बाइक को दौड़ा रहे हैं। इस व्यक्ति का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
बरेली का वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो बरेली का बताया जा रहा है। लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है क्योंकि वीडियों में इस शख्स का बाइक पर बैलेंस कमाल का है। ट्विटर पर इस वीडियो को @jpjournalist81 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “गजब का बैलेंस, बाइक पर वो भी, वीडियो बरेली का है, यहां झुमका गिर चुका है, लेकिन भाई के सिर से समोसे की क्रेट नहीं गिरी। सलाम है भाई के टैलेंट को।
पीछे से आ रहे लड़कों ने बनाया वीडियो
वायरल वीडियो एक बाइक सवार व्यक्ति समोसे की ट्रे सिर पर रखकर पतली-पतली गलियों में बड़े आराम से बाइक चलाते हुए जा रहा है। उसी बाइक के पीछे आ रहे कुछ लड़कों ने इस नजारे को अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो अब वायरल है। वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी चौंकाने वाली आ रही है।
लोगों की प्रतिक्रिया
एक यूजर ने कहा है कि जिस तरह की भाई की फिटनेस और बैलेंस है, लग रहा है ये खिलाता है भाई खुद नहीं खाता होगा। एक और अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा है कि बहुत ही टैलेंटेड आदमी है, क्योंकि जो असंभव लगता हैं वो ये कर रहा है। एक यूजर ने लिखा है- बरेली में सिर्फ झुमका ही गिर सकता है, समोसा नहीं।
यहां देखें वायरल वीडियो