Viral Video Bangkok: अक्सर तेज बारिश के कारण लैंडस्लाइड या फिर जमीन धंसने की घटनाएं देखने को मिलती हैं। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक तेज बारिश की वजह से ऐसी प्राकृतिक घटनाएं होना स्वाभाविक है, लेकिन थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में अचानक से सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया जिसके बाद 4 लेन की सड़क पर करीब 50 मीटर गहरा और 30 मीटर चौड़ा गड्ढा हो गया। इस हादसे में कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं जबकि कुछ तो गड्ढे में ही समा गईं। इस हैरान कर देने वाली घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल है।

कैब ड्राइवर ने रॉड लेकर की दादागरी, लड़कियों को दी गाली, बीच रास्ते धक्का देकर उतारा और …; Viral Video देख फूटा लोगों का गुस्सा

अस्पताल के बाहर धंस गई सड़क

वायरल वीडियो 24 सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो में दिल दहला देने वाले इस मंजर को देखा जा सकता है जब अचानक सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। आमतौर पर इस तरह का सीन फिल्मों में देखने को मिलता है। बताया जा रहा है कि जिस जगह यह सड़क धंसी वह अस्पताल के पास थी। इस दौरान कई कारें, बिजली का खंभा सब गड्ढे में समा गया। कई पानी की पाइपलाइन भी इस गड्ढे में समा गईं।

आखिर क्या है इस गड्ढे की वजह?

इस हादसे की वजह को लेकर अभी यही कहा जा रहा है कि कहीं नजदीक में किसी अंडरग्राउंड स्टेशन के निर्माण कार्य के चलते यह सड़क धंसी है। बैंकॉक के गवर्नर चैडचार्ट सिट्टीपंट ने बताया कि एक अंडरग्राउंड स्टेशन के लिए सुरंग की खुदाई के दौरान या हादसा हुआ। कथित तौर पर मिट्टी सुरंग में बह गई जिसके बाद आसपास का सारा स्ट्रक्चर डगमगा गया। इस दौरान पानी का एक बड़ा पाइप भी टूट गया।

कोई हताहत नहीं हुआ

इस हादसे में किसी व्यक्ति के घायल होने या फिर मारे जान की सूचना नहीं है जो कि राहत वाली बात है। बैंकॉक पोस्ट के अनुसार, यह गड्ढा लगभग 30/30 मीटर चौड़ा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बहुत बड़े हिस्सी की सड़क धीरे-धीरे करके पाताल में समा जाती है। इस वीडियो ने लोगों को डरा दिया है।

132 रुपये से मैं अमीर नहीं बन रहा… कैब से उतरकर बिना पैसे दिए चली गई महिला, ड्राइवर का विनम्र जवाब हुआ Viral, दिल जीत रहा Video

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है सड़क का जो हिस्सा धंस रहा है उससे पीछे सारी गाड़ियां धीरे-धीरे रूक जाती हैं। इस हादसे में कई लोगों की जान जाने से बची है। वायरल वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। एक यूजर ने वीडियो रिकॉर्ड करने वाले को ही खरी-खोटी सुनाई है। यूजर ने लिखा है-“हम शायद अब तक की सबसे बेवकूफ पीढ़ी हैं, जो वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रही है।”

एक यूजर ने कहा है, “कुछ लोगों में जीवित रहने की प्रवृत्ति लगभग 10 में से 1 होती है, मैं दौड़ना शुरू कर देता और तब तक नहीं रुकता जब तक मैं एक और कदम नहीं उठा लेता,” जबकि एक अन्य ने लिखा, “हे भगवान, यह भयानक है।”

बहू के हाथ में था दर्द, ससुर जी खुद गूथने लगे आटा, खाना बनाने में किया मदद, कही ऐसी बात Viral हो गया Video