अक्सर लोग जल्दबाजी में गलत साइड से गाड़ी चलाने लगते हैं। जहां एक तरफ अधिकतर लोग ट्रैफिक के नियमों का पालन करते हुए अपनी लेन में गाड़ी ड्राइव करते हैं तो वहीं कुछ ऐसे मनबढ़ भी होते हैं तो लोगों को पीछे छोड़ते हुए गलत दिशा से गाड़ी चलाते हुए आगे निकल जाते हैं। हालांकि बेंगलुरु में जब एक शख्स ने गलत दिशा में गाड़ी चलाई तो उसे कमाल का सबक मिला है।

बेंगलुरु का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक सड़क पर जाम लगा हुआ दिखाई दे रहा है। लोग अपनी साइड में खड़े हैं लेकिन एक कार सवार दूसरी साइड से गाड़ी लेकर जाने लगा, तभी सामने से एक बस आ गई। बस के सामने कार को पीछे हटना पड़ा। कार ड्राईवर को अपनी कार को रिवर्स गियर पर पीछे लेकर आना पड़ा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल तो बेंगलुरु पुलिस ने भी शख्स को सबक सिखाने का प्लान बनाया।

सोशल मीडिया पर जब कार का वीडियो वायरल हुआ तो बेंगलुरु पुलिस भी एक्टिव हुई और वीडियो में दिखाई दे रही कार का चालान किया। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों ने इस कार चालक की खिंचाई की और कार्रवाई किये जाने के बाद बेंगलुरु पुलिस की खूब तारीफ हो रही है।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “पैदल चलने वालों के कारण भी दुर्घटना होती है। फुटपाथ खाली होने पर भी वे सड़क पर चलते हैं, सिग्नल हरा होने पर वे सड़क पार करते हैं। देखते हैं कि वाहन आ रहा है, हार्न बजाने के बाद भी वे नहीं हटते।” एक अन्य ने लिखा, “हैदराबाद में भी हमें ऐसे कई गैर-जिम्मेदार ड्राइवर मिलते हैं। हमारे यहां यह बहुत सामान्य घटना है।”

एक अन्य ने लिखा, “इस वीडियो को नए ड्राईवर को दिखाया जाना चाहिए।” एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “नियमों का पालन ना करने वालों पर ऐसी ही कार्रवाई होनी चाहिए।” जयराम नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “यह सही सजा है लेकिन ऑटो चालक हर जगह हर दिन ऐसा करते हैं लेकिन उन्हें सजा नहीं मिलती। अगर उनसे कुछ कहो तो गैंगअप कर गाली-गलौज करते हैं।”