उत्तर प्रदेश के बलिया के बीजेपी नेता का एक वीडियो वायरल हो रहा है। अवैध कब्जा के खिलाफ बीजेपी नेता अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ गए और रो पड़े। उन्होंने कहा कि दलालों के आगे प्रशासन सरेंडर कर चुका है। जिंदगी बीत गई बीजेपी के लिए राजनीति करते हुए, ये देखने के लिए बीजेपी के लिए काम किए हैं? सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है।
बलिया के बीजेपी नेता नंदलाल वीडियो में कह रहे हैं कि जितना जलील हम अपनी सरकार में हुए हैं, उतना जलील सपा के सरकार में भी नहीं हुए थे। दो बार मारपीट हो चुकी है, मेडिकल करवाए लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। इस जिले में दलाल हावी हो गए हैं। 40 साल तक दौड़ते-दौड़ते कार्यकर्ताओं की शरीर खराब हो गई है। पूरी जिन्दगी बीत गई बीजेपी के लिए राजनीति करते करते, ये दिन देखने के लिए?
बीजेपी नेता नंदलाल ने फोन पर किसी से बात करते हुए ये बातें कही हैं। इस दौरान वह रो रहे थे और उनकी आंखों से आंसू टपक रहे थे। बातचीत से लग रहा है कि नंदलाल भूमि विवाद से परेशान हैं। वीडियो सामने आने के बाद ही सोशल मीडिया पर यह वायरल हो रहा है और इस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
शैलेश सिंह ने लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में पता नहीं कैसा जीरो टॉलरेंस है, मेरा बहुत नुकसान हुआ?’ तरुण कुमार झा ने लिखा, ‘दुनिया का सबसे बड़ा संविधान, ऐसा संविधान जिसमें जमीन का कोई मजबूत कानून नहीं हैl’ एक अन्य ने लिखा, ’40 साल से बीजेपी के लिए राजनीति करने वाले नेता का यह हाल है तो सोचिये जनता का क्या होगा?’
प्रदीप सिंह ने तंज कसते हुए लिखा, ‘योगी बाबा के राज्य में गुंडागर्दी, जमीन-जायदाद पर कब्जा करने वाले तो यूपी छोड़कर कब का भाग गए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘लगेगी आग तो आएंगे कई घर जद में, यहां पर सिर्फ मेरा मकान थोड़ी है।’ एक ने लिखा, ‘जब अधिकारी बीजेपी नेताओं की नहीं सुन रहे हैं तो आम लोगों का क्या होता होगा।’