दिल्ली में हुए श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha Murder Case) को लेकर जमकर राजनीति हो रही है। कोई इसे लव जिहाद का मामला बता रहा है तो कोई इसे जघन्य अपराध कह रहा है। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) ने इस पर बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर यही कृत्य कोई हिंदू करता तो अभी तक देश में दंगे हो जाते, सरकारें बदल जाती। वीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
वीरेंद्र शास्त्री ने दिया ऐसा बयान
भिंड पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा हिंदुओं में एकता नहीं है लोग स्वयं जागरूक नहीं है। अगर यह कांड कोई हिंदू कर देता तो अब तक देश में दंगे हो जाते, उलटफेर हो जाता। इसे अमानवीयकृत घोषित कर दिया जाता। सबसे बड़ी कमी हमारी है कि हम जागरुक नहीं है। दूसरे धर्म के लोग खुद को लगातार मजबूत कर रहे हैं। बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोगों ने दिए रिएक्शन
@ramray_meena92 यूजर ने लिखा किअंकिता भंडारी को मारने वाला कौन था? हाथरस कांड मैं कोन थे? उन्नाव कांड में कौन थे? ये लोगो को बेवकूफ बनाते हैं, इन अपराधियों का कोई जाति और धर्म नहीं होता महाराज! @SahilSh20328603 यूजर ने लिखा कि बाबा जी अंतर्यामी हैं को पहले ही बता देना चाहिए था कि घटना होने वाली है. श्रद्धा सावधान हो जाती! एक यूजर ने लिखा कि मतलब आपका कहना है कि देश सुरक्षित हाथों में नहीं है।
पीस पार्टी के प्रवक्ता शादाब चौहान ने लिखा कि यह व्यक्ति सामाजिक द्वेष फैलाने की बात कर रहा है बताओ प्रीति शर्मा ने फिरोज की हत्या की कितने दंगे हुए? अपराधी अपराधी होता है और उसको सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए पर अपराधी में धर्म ढूंढने वाले भी उसी श्रेणी में आने चाहिए। irteza_hadi यूजर ने लिखा कि ऐसे ही बाबाओं के कारण हमारा देश बर्बाद हो रहा है, आफताब दोषी है उसको सख्त सजा मिलनी चाहिए। आप हिन्दू मुस्लिम का ऐंगल क्यों दे रहे हैं?
जानकारी के लिए बता दें कि 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े किए और फिर तीन हफ्ते तक शव को फ्रिज में रखा। इसके बाद समय-समय पर वह शव के अंगों को विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा।