क्लास में दो तरह के बच्चे होते हैं। एक फ्रंट बेंचर्स और दूसरे बैक बैंचर्स। फ्रंट बेंचर्स को पढ़ने लिखने वाला स्टूडेंट माना जाता है। जबकि, बैक बेंचर्स अपनी शरारतों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। उनकी बदमाशियों के किस्से मशहूर होते है। शायद ही कोई ऐसा होगा जो स्कूल-कॉलेज गया हो और बेक बेंचर्स की कहानियों नहीं सुनी होंगी।
वीडियो में भेल बनाता दिखा बैकबेंच पर बैठा छात्र
अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जो इस बात को सिद्ध कर रहा है कि वाकई बैक बेंचर्स होते तो मस्तीखोर ही हैं। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि क्लास में शिक्षक आगे पढ़ा रहे हैं। वहीं, बैकबेंच पर बैठा एक छात्र भेल (झालमुड़ी) बना रहा है। उसके साथी मौज ले रहे हैं। वो उससे पूछते सुनाई दे रहे हैं कि वो क्या बना रहा है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चलती क्लास में बैकबैंच पर छात्र प्याज छीलता है और फिर उसे मैजिक कटर में डालता है। फिर वो उसमें टमाटर भी डालता है। इस दौरान वो कहता है कि ये बन रही है चौबिस कैरेट भेल।
छात्र मैगी मसाला का भी इस्तेमाल करता है
फिर छात्र कटर में मैगी मसाला की पैकेट फाड़कर डालता है और कटर का ढक्कन बंद करके प्याज-टमाटर काटता है। इसके बाद वो एक डब्बे में मुरमुरे और सेव डालता है और कटा हुआ प्याज टमाटर उसमें रखता है। फिर डब्बा बंद करके सभी सामग्री को मिलाता है।
आखिर में वो प्रोफेशनल भेल वाले की तरह उसका दाम भी बताता है। वो कहता है 5 की हाफ प्लेट और 10 रुपये की फुल प्लेट। रोज नाम के एक्स हैंडल से शेयर किए गए वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। यूजर्स वीडियो पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, “ये प्रीमियम स्तर के बैकबेंचर हैं, क्या स्टॉक में कोई ऑस्कर पुरस्कार बचा है, बस उसे इससे सम्मानित करें।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं हमेशा एक बैकबेंचर था, लेकिन ऐसा हम करते थे, तो प्याज़ की महक से प्रोफेसर खुद पीछे आके अपना शेयर मांगते थे, और पिटाई होती कॉम्प्लीमेंट्री।” तीसरे ने लिखा, “फ्यूचर सेट है भाई का।”
एक अन्य यूजर ने लिखा,”बैकबेंचर्स को इसी के लिए जाना जाता है। बैकबेंचर्स को अक्सर क्लास में कम ध्यान देने वाला माना जाता है। कुछ लोग साइड में बातचीत करते हैं, नोटबुक में डूडल बनाते हैं या अपने फोन पर स्क्रॉल करते हैं।”