Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों की शरारतों और उनकी मासूमियत के वीडियो अक्सर हमें तनाव भरी जिंदगी में मुस्कुराहट दे जाते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ नन्हे बंदर एक पार्क में लगे झूले पर बिल्कुल इंसानी बच्चों की तरह मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया है, बल्कि आज की ‘डिजिटल जनरेशन’ पर एक बड़ी बहस भी छेड़ दी है।

झूले का आनंद उठाते दिखे बंदर

एक्स पर शेयर किया गया वीडियो जो अब वायरल हो रहा है में देखा जा सकता है कि कैसे तीन-चार छोटे बंदर एक साथ झूले पर चढ़ते हैं और बारी-बारी से झूला झूलने का आनंद लेते हैं।बंदरों की फुर्ती और उनका तालमेल देखकर ऐसा लग रहा है मानो उन्हें किसी ने ट्रेनिंग दी हो। वे एक-एक करके झूला पर चढ़ते और झूले की गति का आनंद लेते साफ देखे जा सकते हैं।

यह तो एक लेवल आगे निकला… पीठ के बल लेटकर स्लोप पर फिसलता दिखा बच्चा, Viral Video देख यूजर्स ने ऐसे किया रिएक्ट

वीडियो में उनकी खुशी इतनी असली है कि देखने वाले का मन खुश हो जाए। इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोगों ने मजेदार और थाउटफउट कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “बंदरों को खेलते देख अच्छा लगा, कम से कम ये तो बाहर खेल रहे हैं। हमारे बच्चे तो सुबह से शाम तक फोन और वीडियो गेम्स में ही डूबे रहते हैं।”

दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “इंसान तरक्की कर रहा है या पीछे जा रहा है? बंदर आज भी अपनी कुदरती आदतों का आनंद ले रहे हैं और हम स्क्रीन के गुलाम बन गए हैं।” कई लोगों ने इसे अब तक का सबसे ‘क्यूट’ वीडियो बताया और इसे जमकर शेयर किया जा रहा है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर ‘नागिन डांस’: रील के चक्कर में 2 लड़कियों ने बीच सड़क पर लगाई जान की बाजी, Video देख भड़के लोग

बहरहाल, यह वीडियो विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है। लोग इसे न केवल फनी वीडियो के रूप में देख रहे हैं, बल्कि इसे एक ‘वेक-अप कॉल’ की तरह भी ले रहे हैं कि बच्चों को गैजेट्स से दूर कर मैदानों और झूलों की ओर ले जाने की जरूरत है।