Shocking Viral Video: नए साल का स्वागत हर किसी ने अपने-अपने अंदाज में किया। कहीं पार्टियों का दौर चला तो कहीं लोग परिवार के साथ जश्न मनाते दिखे। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स का गुस्सा सातवें आसमान पर है। वीडियो में माता-पिता की लापरवाही और बच्ची की अंजाने में की गई ‘बड़ी गलती’ ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

डांस और म्यूजिक में पूरी तरह मगन दिखे

एक्स पर शेयर किया गया वीडियो जो अब खूब वायरल हो रहा है में देखा जा सकता है कि एक घर/क्लब में न्यू ईयर की धमाकेदार पार्टी चल रही है। माता-पिता और अन्य मेहमान डांस और म्यूजिक में पूरी तरह मगन हैं। इसी बीच, पास में ही खेल रही उनकी छोटी बच्ची आती है टेबल रखी ग्लास जिसमें संभवतः शराब रखी है को उठाकर पीने लगती है।

वीडियो में दिखाया गया है कि बच्ची ग्लास से एक-दो घूंट ड्रिंक पीती है और फिर चली जाती है। इस दौरान उसके माता-पिता अन्य मेहमानों के साथ मगन नजर आते हैं। उनका जरा सा भी ध्यान इस ओर नहीं है कि पार्टी में उनके साथ आई बच्ची क्या कर रही है।

साथी नहीं मिला तो उदास हो गई थी नन्ही बेटी, फिर पिता ने स्टेज पर साथ नाचकर जीता सबका दिल; देखें भावुक वीडियो

बच्ची की इस हरकत का वीडियो जैसे ही कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने माता-पिता की जिम्मेदारी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि पार्टी और मस्ती अपनी जगह है, लेकिन छोटे बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाना चाहिए। एक यूजर ने लिखा, “बच्चों को जैसी संगत में रखोगे वो वैसे ही बनेंगे। उनके पतन का कारण उनके मां बाप ही होते है।”

माघ मेला के लिए प्रयागराज लौटा महाकुंभ फेम ‘दातुन ब्वॉय’, लगाई दुकान, मां गंगा के प्रति आजीवन समर्पण का संकल्प लिया

वहीं दूसरे ने लिखा, “आज के टाइम में हर कोई दूसरे की गलती खोजने और दिखाने में लगा हुआ है, ना कि गलत होने से रोकने में। वीडियो बनाने वाले ये भी दिखा देते कि उसने उस बच्ची को ड्रिंक पीने से मना किया और उसके पेरेंट्स को समझाया भी।”

यह वीडियो सिर्फ एक वायरल क्लिप नहीं है, बल्कि उन सभी माता-पिता के लिए एक चेतावनी है जो भीड़भाड़ वाले कार्यक्रमों में बच्चों को साथ ले जाते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे कार्यक्रमों में बच्चों पर ‘लगातार नजर’ रखना अनिवार्य है।