Viral Instagram Reels: बच्चे तो बच्चे की होते हैं, चाहे वो इंसान के हों या फिर जानवर के। वो मासूम और क्यूट होते हैं। साथ ही नखरे भी एक जैसे ही दिखाते हैं। इसी बात को चरितार्थ करता हुआ एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसने यूजर्स के दिल को पिघला दिया है। वीडियो पर उन्होंने साफ तौर पर आनंदित और भावुक होकर टिप्पणी की है।

केले नहीं मिलने पर चिढ़ गया बच्चा

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर gyanclass नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक शख्स हाथ में कुछ केले लिए हाथी के बच्चे को ललचा रहा है। वो केले को बच्चे के मुंह के पास लाता है और फिर खींच लेता है। एक दो बार ऐसा करने पर केले खाने की कोशिश कर रहा बच्चा चिढ़ जाता है और पैर पटकता हुआ इधर-उधर भागने लगता है, ठीक वैसे ही जैसे इंसान के बच्चे नाराज होने पर करते हैं।

यह भी पढ़े – ‘बेटा यह महंगी है…’, पापा की बात सुनकर बेटी ने रख दिया मनपसंद बॉटल, कहा नहीं चाहिए, Viral Video में बच्ची की मासूमियत देख भर आएंगी आंखें

वीडियो में दिखाया गया कि केला नहीं मिलने से गुस्सा बच्चा पैरों से जमीन पर रखे एक बोरे को टक्कर मारता है और फिर वापस आकर केले लेने की कोशिश करता है। हालांकि, इस बीच शख्स केला बच्ची की मां को खिला देते है। इंसान और जानवर के बच्चे के बीच इस मीठी नोंकझोंक के वीडियो ने यूजर्स के चेहरे पर हंसी ला दी है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। साथ ही इसे डेढ़ लाख से अधिक यूजर्स ने लाइक किया है। वो खुद को दिल छू लेने वाले वीडियो पर टिप्पणी करने से रोक नहीं पाए।

यह भी पढ़े – तेल के पैकेट को बोतल में किया खाली फिर उसके रैपर में लगे ऑयल को ऐसे किया यूज, Viral Video देख यूजर्स बोले – ‘यह है असली भारतीय नारी’

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मेरे पास एक पपी है वो मेरे बेटे से बहुत जुड़ा हुआ है। जब भी मेरा बेटा बाहर जाता है तो उसका गुस्सा देखने लायक होता है। फिर वो रूठ भी जाता है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “2-3 दिन हुआ होगा दुनिया में आए हुए। फिर भी गुस्सा तो देखो।” तीसरे यूजर ने कहा, “हालांकि ये बुरा कर्म है। उनके खाने के समय उनके साथ मत खेलो। उन्हें सीधे खिलाओ।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “मुझे तो लगा था कि केवल इंसान के बच्चे ही गुस्सा करते हैं।”