Baby Elephant Viral Video: रिटायर्ड भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X पर एक वायरल पोस्ट में एक छोटे हाथी का मनमोहक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी मां की गोद में सोया दिख रहा है। 20 सेकंड की इस क्लिप में, हाथी का बच्चा अपनी मां की गोद में सिर रखकर शांति से सो रहा है, जिससे एक दिल को छू लेने वाला पल बना है जिसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है।

यह नन्हा हाथी अपनी मां के बगल में आराम से लेटा हुआ बिल्कुल सहज लग रहा है। X पर नंदा की पोस्ट में लिखा है, “चार टन प्यार पर सोना लग्जरी है। छोटू अपनी मां की गोद में गहरी नींद सो रहा है – झुर्रियों में लिपटा हुआ शुद्ध प्रेम।”

बारिश में झूम-झूमकर नहाने लगा हाथी का बच्चा, किसी बच्चे की तरह करने लगा शरारत, Viral Video देख यूजर्स बोले – हाय… ये कितना प्यारा है

इस वीडियो को अब तक 1,13,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूज़र्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।एक यूज़र ने कहा, “आरामदायक और सुरक्षित। मांएं अद्भुत होती हैं,” जबकि एक अन्य ने कहा, “सोते हुए उसके चेहरे पर मुस्कान है।” एक यूजर ने कहा, “प्यारा बच्चा। मैंने अब तक इतनी शांतिपूर्ण नींद नहीं देखी।”

वायरल पोस्ट यहां देखें:

गौरतलब है कि बीते दिनों भी इंटरनेट पर हाथी के बच्चे का एक दिल खुश कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा था। वीडियो में हाथी का बच्चा कूद-कूद कर बारिश में नहाता दिख रहा था। वीडियो में दिखाया गया था कि वो कभी जमीन पर लोटता है तो कभी खड़े होकर कूदने लगता है। हाथी के बच्चे की मस्ती ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया था।

हाथ में फल लिए ललचा रहा था शख्स, किसी छोटे बच्चे की तरह गुस्सा गया हाथी का बच्चा और फिर…, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितना क्यूट है यह

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा था, “मस्त मौला गजानन महाराज।” दूसरे यूजर ने लिखा था, “छोटा बच्चा है बांध के मत रखो यार।” तीसरे यूजर ने कहा था, “कितना क्यूट है यह बेबी एलिफेंट, प्लीज इसे खोलकर रखो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा था, “बंधा हुआ है, फिर भी कितना खुश है। इंसानों को इससे कुछ सीखना चाहिए जो आजाद हैं।”