Elephant Viral Video: इंटरनेट पर इनदिनों हाथी के बच्चे का एक दिल खुश कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में हाथी का बच्चा कूद-कूद कर बारिश में नहा रहा है। वो कभी जमीन पर लोटता है तो कभी खड़े होकर कूदने लगता है। हाथी के बच्चे की मस्ती ने यूजर्स के दिल को खुश कर दिया है।

झूम-झूमकर बारिश में नहा रहा बच्चा

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर the_boy_official_satya_x79 नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि बेड़ियों में बंधा हाथी का बच्चा झूम-झूमकर बारिश में नहा रहा है। वो इंसानों के बच्चे की तरह मौज कर रहा है। वहीं, अन्य हाथी भी बारिश का आनंद ले रहे हैं।

हाथ में फल लिए ललचा रहा था शख्स, किसी छोटे बच्चे की तरह गुस्सा गया हाथी का बच्चा और फिर…, Viral Video देख यूजर्स बोले – कितना क्यूट है यह

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। वीडियो को करीब 20 हजार यूजर्स ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से खुश होते हुए प्रतिक्रिया दी है। जबकि कुछ ने उसकी बेड़ियां खोलने की अपील की है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मस्त मौला गजानन महाराज।” दूसरे यूजर ने लिखा, “छोटा बच्चा है बांध के मत रखो यार।” तीसरे यूजर ने कहा, “कितना क्यूट है यह बेबी एलिफेंट, प्लीज इसे खोलकर रखो।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बंधा हुआ है, फिर भी कितना खुश है। इंसानों को इससे कुछ सीखना चाहिए जो आजाद हैं।”

मुझे लूट लिया भाई… अमेरिकी व्लॉगर को भारत में बंदरों ने इस तरीके से लूटा, Viral Video देख लोगों की नहीं रुक रही हंसी

गौरतलब है कि बीते दिनों भी हाथी के बच्चा का एक वीडियो खूब वायरल हुआ है। वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर gyanclass नाम के हैंडल से शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक शख्स हाथ में कुछ केले लिए हाथी के बच्चे को ललचा रहा है। वो केले को बच्चे के मुंह के पास लाता है और फिर खींच लेता है। एक दो बार ऐसा करने पर केले खाने की कोशिश कर रहा बच्चा चिढ़ जाता है और पैर पटकता हुआ इधर-उधर भागने लगता है, ठीक वैसे ही जैसे इंसान के बच्चे नाराज होने पर करते हैं।