Cute Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है जो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। इस वीडियो में एक छोटी-सी बच्ची की मासूम हरकत देखकर यूजर्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि एक महिला मिल्क शेक खरीदने में व्यस्त होती है, तभी उसके साथ खड़ी छोटी बच्ची पास में खड़ी दूसरी महिला के हाथ की आइसक्रीम खाने लगती है।

पास खड़ी महिला का आइसक्रीम कर दिया जूठा

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में साफ दिखाई देता है कि बच्ची बिना किसी झिझक के महिला के हाथ रही कोन आइसक्रीम की ओर बढ़ती है और मुस्कुराते हुए एक बाइट ले लेती है। दूसरी ओर आइसक्रीम पकड़े महिला पहले तो हैरान रह जाती है, लेकिन फिर मुस्कुराने लगती है और बच्ची को आइसक्रीम ऑफर करती है। जबकि उसकी मां असहज हो जाती है और आइसक्रीम के बदले उसे मिल्कशेक ऑफर करती है।

बंदे ने पहले अलग-अलग ऐप्स से मंगवाई मिठाई, फिर किया कुछ ऐसा, दिवाली पर खुश कर दिया सबका दिल, Viral Video

बच्ची की मासूमियत भरी शरारत का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram और X (Twitter) पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए बच्ची की क्यूटनेस की तारीफ की है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “इस वीडियो से यह सीख मिलती है कि जिंदगी में कोई भी मौका छोड़ना नहीं है।” दूसरे यूजर ने कहा, “बच्ची ने मौके का सही फायदा उठाया। बच्चों को जो चाहिए होता है वो वो चीज ले ही लेते हैं।” तीसरे यूजर ने कहा, “कर दिया ना नुकसान, 50 के कोन के पीछे 100 का ग्लास चला गया।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “बदले में आइसक्रीम ले भी ली, वह मैं होता कभी ना लेता बच्चे को वैसे ही दे देता।”

पानी में खेल रहा था बच्चा, मम्मा डॉगी ने पहले रोका, फिर ऐसे निकाला बाहर, Viral Video देख यूजर्स बोले – एक जैसी ही होती हैं सारी मम्मियां

बहरहाल, कई यूजर्स ने इस वीडियो को ‘Cutest Viral Moment of the Day’ बताया है। वहीं, कुछ लोगों ने लिखा कि बच्चों की यही मासूमियत दुनिया की सबसे प्यारी चीज है। इस तरह के वीडियो यह दिखाते हैं कि कैसे छोटी-छोटी घटनाएं सोशल मीडिया पर पॉजिटिविटी और मुस्कान फैलाती हैं।