Cute Boy Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बेहद प्यारा और संस्कारों से भरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। यह वीडियो एक अन्नप्राशन संस्कार का है, जिसमें छोटा बच्चा अपने सामने रखी कई चीजों में से भागवत गीता को चुनता नजर आता है।

बच्चा भविष्य में किस राह पर जाएगा

वीडियो जिसे एक्स पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि परिवार के लोग बच्चे के सामने कई सामान रखते हैं — जैसे फल, पैसे, खिलौने, आईपैड और भागवत गीता। वो यह देखना चाहते थे कि बच्चा आखिर क्या चुनता है दरअसल, ये सब प्रतीक होते हैं इस बात के कि बच्चा भविष्य में किस राह पर जाएगा। लेकिन सबको चौंकाते हुए वह बच्चा खिलौनों और पैसों को छोड़कर भागवत गीता की ओर हाथ बढ़ाता है।

दिवाली की रौनक के बीच छोटे बच्चे का यह Viral Video तोड़ रहा दिल, उम्मीद में बिछी हैं मासूम की निगाहें

बच्चे के इस चयन को देखकर उसके माता-पिता के चेहरे खुशी से खिल उठते हैं। जबकि वहां मौजूद अन्य लोग हैरान रह जाते हैं। वे सभी ताली बजाकर खुशी जताते हैं। वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी जमकर प्यार बरसाया है। वीडियो जिसे इस कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया है – छोटे बच्चे ने अपने अन्नप्राशन पर दिव्य भगवत गीता को चुना… उसने सही रास्ता चुना, को लाखों बार देखा जा चुका है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने साफ तौर पर प्रभावित और भावुक होते हुए टिप्पणी की है। एक यूजर ने कहा, “बच्चा आगे जाकर के विद्वान बनेगा।” दूसरे यूजर ने कहा, “एक खूबसूरत शुरुआत! अपने अन्नप्राशन के लिए दिव्य भगवद् गीता का चयन, ज्ञान, धर्म और भक्ति के मार्ग पर एक यात्रा की शुरुआत का प्रतीक है।”

तीसरे यूजर ने कहा,”हो सकता है वह किसी दिन बाबा बन जाए। कौन जाने?” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “जब वह बड़ा हो जाए तो उसे अपना रास्ता खुद चुनने दें, अभी उसे मजबूर न करें जब वह कुछ भी नहीं जानता।’

भगवान ऐसे बच्चे सभी को दें… बुजुर्ग मां को बच्चे की तरह गोद में उठाकर जगन्नाथ प्रभु के दर्शन को पहुंचा शख्स, भावुक कर रहा Viral Video

बहरहाल, यह न सिर्फ एक प्यारा पारिवारिक पल है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि संस्कार और अध्यात्म आज भी भारतीय संस्कृति की जड़ में बसे हुए हैं। यह वीडियो इस बात की मिसाल बन गया है कि जब माता-पिता सही वातावरण देते हैं, तो बच्चे खुद सही रास्ता चुन लेते हैं।