1971 में आई फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ में इंसान और हाथियों के बीच की दोस्ती को बड़े पर्दे पर दिखाया गया था। समय-समय पर इस तरह की फिल्में हमारे बीच आती रही हैं जहां जंगली जानवरों और इंसानों के बीच के प्रेम को बड़े पर्दे पर दिखाया गया है। वैसे बात सिर्फ फिल्मों की नहीं है रियल लाइफ में भी जानवर और इंसानों के बीच दोस्ती का रिश्ता हो सकता है। यह रिश्ता ऐसा होता है जहां जानवर इंसानों की और इंसान जानवरों की बात को समझ जाएं। ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से सामने आया है।

इंसान के निर्देश को हाथियों ने माना

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक वन कर्मचारी हाथियों के झुंड को निर्देश दे रहा है कि वह रास्ते से हट जाएं और जंगल में चले जाएं। अच्छी और प्यारी बात ये है कि हाथियों का झुंड इस बात को समझ जाता है और मान भी लेता है। हाथियों के झुंड के सभी छोटे बच्चे रास्ता छोड़कर जंगल की तरफ जाने लगते हैं। इस घटना का वीडियो लोगों के दिल को छू रहा है।

नदी में कूद रही लड़की को बचाने के लिए मसीहा बनकर आया लड़का, फिल्मी स्टाइल में किया रेस्क्यू; देखें Viral Video

कहां का है यह मामला?

जानकारी के मुताबिक, हाथियों के झुंड को प्यार से जंगल की तरफ भेजने का मामला रायगढ़ जिले के छाल वन रेंज गड़ैनबहरी और औरानारा गांवों का है। यहां हाथियों का एक झुंड जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया और उस रास्ते से वन के कर्मचारी गुजर रहे थे तभी उन्होंने इस झुंड को देख लिया। इसके बाद वन के कर्मचारियों ने हाथियों के झुंड को जंगल में वापस जाने के लिए कहा जिसके बाद हाथी उनकी बात मान भी गए।

वीडियो में क्या कहा वन कर्मचारी ने ?

वायरल वीडियो में वन के कर्मचारी को कहते हुए सुना जा सकता है, “चलो जी चलो… रोड पर खड़े नहीं होते हैं। चलो जंगल के अंदर चलो। अच्छे बच्चे हो न तो जंगल के अंदर चलो, रोड पर खड़े नहीं होना है आपको। जाओ बाबू जंगल के अंदर जाओ।” वन कर्मचारी की इस बात को सुनकर हाथियों का झुंड चला जाता है, लेकिन एक हाथी सड़क पर ही खड़ा रहता है जो वन के कर्मचारी की तरफ देखता रहता है।

यहां देखें वायरल वीडियो