मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले जनता से वादा किया था कि हमारी सरकार आने पर स्विस बैंक से काला धन वापस आ जाएगा, लेकिन जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार स्विट्जरलैंड के बैंकों में भारतीयों और भारतीय कंपनियों के पैसे में साल 2020 में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में बाबा रामदेव का एक पुराना ट्वीट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा था कि भारत का वित्त मंत्री यदि अच्छा व ईमानदार हो जाए तो हिन्दुस्तान का कालाधन एक दिन में आ जायेगा।
उनके इस पुराने ट्वीट पर लोग उनका मजाक बना रहे हैं। एक यूजर ने बाबा रामदेव के पुराने ट्वीट पर सवाल करते हुए लिखा कि, ‘ बाबा रामदेव को बताना चाहिए अब तत्कालीन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ईमानदार है या नहीं ? आपके इच्छानुसार बीजेपी की सरकार बने 7 वर्ष से अधिक बीत गए पर हिंदुस्तान का कालाधन अभी तक वापस नहीं आया। 1 दिन में आने वाला कालाधन स्वामी जी कहां गया’ ? @Chunni_lal_sahu ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि इसके बारे में कोई अपडेट है बाबाजी?
इस ट्वीट पर मजा लेते हुए एक यूजर ने लिखा कि मैं सहमत हूँ, इस बात को आगे पहुँचाने का कार्य तेजी से करें। @akshaypathak889 ट्विटर अकॉउंट से लिखा गया कि, ‘मुझे लगता है अभी तक ये हो नहीं पाया पिछले लगभग 2555 दिनों में इसका मतलब बाबा कहना चाहते हैं कि ये सरकार ईमानदार नहीं है, ये सरकार बिकाऊ है। डालो बाबा को अन्दर और लगाओ खूब सारी धारायें’। @Lakshman_1000 ट्विटर यूजर ने लिखा कि अब आप काला धन, पेट्रोल डीजल,सरकार और महंगाई पर क्यो नहीं बोलते हैं, डरते हैं या मिलें हुए हैं।
भारत का वित्त मंत्री यदि अच्छा व ईमानदार हो जाए तो हिन्दुस्तान का कालाधन एक दिन में आ जायेगा।
— स्वामी रामदेव (@yogrishiramdev) June 26, 2012
@gurupreets ट्विटर हैंडल से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि आज जो देश की स्थिति है उसमें तुम जैसे लोगो की बहुत बड़ी भूमिका है। एक टि्वटर अकाउंट से कमेंट किया गया कि यदि आप सच्चे व नेक इंसान होते तो आज के समय में आप अपने लफ्जो में अड़े रहते, लेकिन दुर्भाग्यवश आपने देश की जनता को गुमराह किया है। बाबा मनाने से अच्छा होता कि आप खुद को व्यापारी मानते।
यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास ने भी इस ट्वीट पर कटाक्ष करते यह लिखा कि, ‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी पर व्यापारी रामदेव का सीधा हमला’। @KothadiyaSpeaks अकॉउंट से बाबा रामदेव के मजे लेते हुए लिखा गया कि ये क्या देख रहे है हम… रामदेव का निर्मला सीतारमण ताई पर सीधा आरोप… देर आये दुरुस्त आये बाबा जी।