हरियाणा के करनाल में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे योग गुरु बाबा रामदेव पत्रकारों पर उस समय भड़क गए, जब उनसे महंगाई को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने भड़कते हुए कहा कि हां मैंने यह बोला था, बताओ मैं क्या करूं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव का वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। उनके वीडियो पर यूजर्स मजे लेते नजर आए।

वायरल वीडियो में क्या है? : एक कार्यक्रम में पहुंचे बाबा रामदेव से पत्रकार द्वारा सवाल किया गया कि आपने कांग्रेस की सरकार में कहा था कि देश की जनता 40 रुपए पेट्रोल और 300 रुपए सिलेंडर वाली सरकार चाहती है। बीजेपी की सरकार में महंगाई बढ़ रही है? पत्रकार के सवाल पर बाबा रामदेव भड़कते हुए कहने लगे कि चुप हो जा और अब आगे से पूछेगा तो ठीक नहीं होगा।

यूजर्स कर रहे हैं ऐसे कमेंट : बाबा रामदेव के वायरल वीडियो पर यूजर्स का कहना है कि जो योग गुरु टीवी पर बैठकर दिन रात लोगों को ब्लड प्रेशर पर ज्ञान देते हैं, वह ऐसे कैसे गुस्सा हो सकते हैं। पूर्व IAS सूर्य प्रताप सिंह लिखते हैं कि 40 रुपया लीटर पेट्रोल व 300 रुपए में सिलेंडर वाले झूठ पर सवाल करने पर बाबा रामदेव को, जो जवाब देते नहीं बना तो भड़क उठे। धमकी देने लगे। योग गुरु का ये अहंकार, गुस्सा शोभा नहीं देता। ठंड पाओ, बाबाजी।’

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने कमेंट किया के संयासी को क्रोध शोभा नहीं देता। अमित फोगाट नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि, ‘ टीवी पर बैठकर ज्ञान देने वाले खुद का गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।’ विवेक नाम के एक युवक ने कमेंट किया – योग गुरु बाबा रामदेव को इस तरह की भाषा से परहेज करना चाहिए। आपको देखकर ना जाने कितने लोग सोचते हैं कि आपने योग के जरिए गुस्से को कंट्रोल में कर रखा है।

कॉमेडियन राजीव निगम लिखते हैं कि अब बाबा ठेकेदार थोड़ी हैं.. ठेकेदारी तो पहले करते थे, अब एक भड़का हुआ बाबा। कॉमेडियन श्याम रंगीला के कमेंट किया – यह क्या फालतू सवाल किए जा रहे हैं? आज के समय में यह सवाल ही देशद्रोह है, तो धमकी तो मिलेगी ही ना। वो तो ठीक है बाबा को गुस्सा नहीं आता वरना देते अभी दुल्लती।