बाबा रामदेव हाल ही में महंगाई पर सवाल पूछे जाने पर पत्रकार को हड़काने को लेकर सुर्खियों में थे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वामी रामदेव खूब ट्रोल किए गये। अब बाबा रामदेव ने एक तस्वीर शेयर कर ताजा स्वदेशी गन्ने का रस पीने की अपील की तो लोग पेट्रोल और डीजल के दाम याद दिलाने लगे।
बाबा रामदेव ने लकड़ी से बने कोल्हू से निकलते गन्ने के रस की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि “गर्मी के मौसम में ताजा स्वदेशी गन्ने का रस अवश्य पियें। स्वदेशी, स्वरोजगार व स्वावलंबन। स्मरण रखिये गन्ने के रस का विज्ञापन कोई विदेशी कम्पनी नहीं करेगी। स्वामी रामदेव के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
उमेश जोशी नाम के यूजर ने लिखा कि “स्वामी जी! आपने स्वदेशी गन्ने का रस पीने की सलाह दी है। मेरी जिज्ञासा है कि क्या बाजार में विदेशी गन्ना भी मिलता है।” गिरीश नाम के यूजर ने लिखा कि “अरे बाबा जी काला धन ठिकाने लग गया क्याॽ” साहिल नाम के यूजर ने लिखा कि “अरे फिर देर किस बात की है इस पर पतंजलि का लेबल चिपका दो बाबा जी, विदेशी कंपनी लूटे, इससे अच्छा है कि राष्ट्रवाद के नाम पर कोई देशी लूट ले।”
गौरव शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “पेट्रोल-डीजल के रेट तो आज फिर बढ़ गए बाबाजी, उस पर भी कुछ बोलोगे?” सुरेंद्र कौशिक नाम के यूजर ने लिखा कि “बाबा जी इस गर्मी ताजा गन्ने का रस तो पी लेंगे पर 30 रूपये वाला पेट्रोल कब दिलवा रहे हो? यह बताईये।” रेखाचंद नाम के यूजर ने लिखा कि “स्वदेशी के नाम पर आप लोगों को उल्लू बना रहे हो, ये बताइए काला धन वापस कब तक आयेगा? पेट्रोल 40रु लीटर कब से बिकेगा? महंगाई कम कब से होगी? देश की जनता जवाब मांग रही है।”
मनीष मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि “उस पेट्रोल पंप का पता बताइए जहां ₹35 लीटर पेट्रोल मिलने का वादा किए थेआप, गन्ने के जूस पर भी नजर है क्या बाबा? इसे तो आप 300रूपये में बेचकर हमसे हमारा स्वदेशी स्वाद भी छीन लोगे क्या?” इंडियन नाम के यूजर ने लिखा कि “बाबा जी इस गन्ने के रस पर नजर न डालो, वरना ये भी 100₹ का गिलास बिकने लगेगा।”
मनीष प्रताप सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि “लाखों लोग, वर्षों से गन्ने का रस पी रहे हैं बिना आपकी सलाह के।” अब्दुर रहमान नाम के यूजर ने लिखा कि “हम सभी भारत में उपजे गन्ने का ही रस पीते हैं, यह विदेश से नहीं आता है। फिर गन्ने के पहले स्वदेशी लगाने की क्या जरूरत है।”