अयोध्या धार्मिक शहर है, यहां के हर जगह धार्मिक महत्व रखती है। राम मंदिर निर्माण कार्य की वजह से बड़ी संख्या में पर्यटक अयोध्या पहुंच रहे हैं। कुछ पर्यटक हर जगह रील बनाने की कोशिश करते हैं। ऐसी ही एक जगह है राम की पैड़ी। यह जगह नागेश्वर नाथ मंदिर के सामने और सरयू नदी के तट पर स्थित है। यहां एक लड़की ने पानी में घुसकर फिल्मी गाने पर डांस कर रही थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की राम की पैड़ी में मौजूद पानी एक अंदर है। उसके कपड़े गीले हैं और वह फ़िल्मी गाने पर डांस करते हुए रील बना रही है। इस वीडियो को लेकर लोगों ने आक्रोश जताया है। लोगों का कहना है कि ये जगह रील्स प्रेमियों का अड्डा बन चुका है।

वहीं वायरल वीडियो को लेकर लोगों ने कहा है कि धर्म नगरी की मर्यादा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, उन जगहों पर रील्स बनाए जा रहे हैं, जिनकी धार्मिक मान्यताएं हैं। हालांकि अब मामले को अयोध्या पुलिस ने संज्ञान में लिया है और स्थानीय पुलिस को कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

रील बनाने पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

प्रशांत ने लिखा, ‘अपने पावन तीर्थों, संस्कृति और मर्यादाओं की धज्जियां उड़ाना कोई ऐसे ‘खोखले हिंदुओं’ से सीखें।’ एक ने लिखा, ‘ये रील्स वाले हैं, कुछ भी कर सकते हैं।’ अनिल सिंह ने लिखा, ‘ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो कहीं भी शुरू हो जाते हैं।’ प्रमोद यादव ने लिखा, ‘अब आगे चाहे कुछ भी हो, पर ये महिला मशहूर तो हो ही जाएगी।’

अनूप यादव ने लिखा, ‘जब फिल्म की शूटिंग होती तब मुंह से आवाज नहीं निकलती क्योंकि वहां से सरकार को टैक्स मिलता और मीडिया को टीआरपी मिल जाती है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘अगर इस महिला से किसी को कोई दिक्कत नहीं है तो फिर कार्रवाई किस बात होनी चाहिए?’ एक ने लिखा, ‘आखिरकार हिंदू धर्म के लोगों हो क्या गया है? इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।’