प्रवर्तन निदेशालय ने हाल में ही झारखंड में आईएएस पूजा सिंघल के करीब 25 ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ईडी ने पूजा सिंघल के सीए के घर से करीब 17 करोड़ रुपए जब्त किए। इसी बीच फिल्म मेकर अविनाश दास ने गृह मंत्री अमित शाह और पूजा सिंघल की एक तस्वीर शेयर कर कुछ ऐसा दावा किया कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

अविनाश दास ने किया यह दावा : फिल्ममेकर ने अपने टि्वटर हैंडल से अमित शाह के कान में कुछ बात करती आईएस पूजा सिंघल की एक तस्वीर शेयर कर दावा किया, ‘घर से करोड़ों का कैश पकड़ाने से थोड़े दिन पहले पूजा सिंघल की एक तस्वीर।’ फिल्ममेकर द्वारा शेयर की गई तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करते हुए तस्वीर का सच बताने लगे।

यूजर्स के कमेंट्स : @SocialTamasha नाम के ट्विटर हैंडल से इस तस्वीर की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा गया कि ये सोचते हैं फोटो क्रॉप करके डाल दूंगा तो लोगों को क्या पता चलेगा कब का है। @mraTi9 नाम के ट्विटर यूजर ने भारतीय जनता पार्टी और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए लिखा कि फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। यह 2017 की तस्वीर है। इसके साथ ही बीजेपी नेता अमित मालवीय से कहा कि कुछ काम कर ले भाई, इनके खिलाफ लीगल एक्शन लीजिए।

पंडित नाम के एक यूजर ने लिखा कि यह फेक न्यूज़ है, झारखंड पुलिस कृपया इस मामले को देखे। विशाल नाम के एक यूजर ने लिखा कि यह तस्वीर अभी की नहीं है, यह फोटो 2017 की है, जब गृह मंत्री झारखंड के गरीब कल्याण मेला में गए थे। हिमांशु श्रीवास्तव नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि इस हिसाब से आईएस पूजा सिंघल जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगी और उनके खिलाफ सारे केस बंद कर दिए जाएंगे।

कब की यह तस्वीर? : फिल्म मेकर द्वारा शेयर की गई तस्वीर सितंबर 2017 की है। गृहमंत्री झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उस दौरान मंच पर बैठे अमित शाह के पास आईएस पूजा सिंघल कुछ कहने आई थी।