Viral Instagram Reels: इंटरनेट पर इनदिनों एक बेहद प्यारा वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाया गया है कि एक ऑटो चालक बड़े धूमधाम और प्यार से अपनी पत्नी का जन्मदिन मना रहा है। पत्नी के प्रति प्यार और समर्पन को दिखाने वाले इस वीडियो को देखकर यूजर्स अभिभूत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब दो लोगों के बीच प्यार हो तो कुछ फर्क नहीं पड़ता कि आपकी आर्थिक स्थिति कैसी, वो दोनों हर हाल में खुशी-खुशी साथ रहते हैं।

धूमधाम से मनाया पत्नी का जन्मदिन

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर namaste_indians नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि फ्लाईओवर पर एक ऑटो चालक पहले अपनी पत्नी से केक कटवाता है और फिर उसपर पैसों की बारिश करता है। इस दौरान उनके चेहरे पर जो हावभाव हैं उससे साफ है कि वो अपनी पत्नी का जन्मदिन मनाकर कितना खुश है और वो उससे कितना प्यार करता है।

क्यों लेट आई हो? सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली गांव की बच्चियों ने टीचर को दिया ऐसा जवाब, मासूमियत पर दिल हार बैठे लोग, Video Viral

वहीं, वीडियो में महिला को भी काफी खुश देखा जा सकता है। उसके गाल पर भी केक लगा हुआ है, जो संभवतः उसके पति ने लगाया होता। पति का इतना प्यार और सम्मान पाकर महिला एक अभिभूत नजर आ रही है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। पांच लाख से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने हार्ट इमोजी की बाढ़ ला दी है। साथ ही कुछ यूजर्स ने दंपति के बीच गहरे प्रेम की तारीफ की है और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

कहीं छूट न जाए ट्रेन इसलिए दिव्यांग बुजुर्ग को कंधे पर उठा कर दौड़ पड़ा RPF जवान, Viral Video में दिखी इंसानियत की सच्ची झलक

वीडियो जिसके कैप्शन में लिखा है कि पसंदीदा औरत के लिए मर्द कुछ भी करता है पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “भाई सच्ची में इमोशनल कर दिया।” दूसरे यूजर ने कहा, “भाई पैसा लूटाने से अच्छा है कि किसी अनाथ आश्रम में या अस्पताल मौजूद किसी की मदद कर दो।” तीसरे यूजर ने लिखा, “कितना प्यार है दोनों के बीच। देखकर मन खुश हो गया एकदम।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “भगवान हमेशा दोनों को खुश रखें, उनके बीच प्यार बना रहे।”