Funny Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक आंटी तेज रफ्तार से चलती ट्रेन से ऐसे उतर जाती हैं कि देखने वालों के होश उड़ जाते हैं। वीडियो कुछ सेकंड का है, लेकिन इंटरनेट पर सनसनी फैला रहा है।एक्स पर पोस्ट किए गए क्लिप में दिखता है कि ट्रेन पहले से ही काफी स्पीड में है और यात्री दरवाजे पर खड़े हैं।
महिला की कलाबाजी देख यूजर्स हैरान
तभी अचानक एक आंटी बिना किसी झिझक के चलते हुए डिब्बे से एक अगल स्टाइल में पैर बाहर निकालती है और फिर पलक झपकते ही उतर जाती है। चौंकाने वाली बात यह है कि उतरते ही वह न तो गिरती हैं, न लड़खड़ाती हैं। बल्कि बिल्कुल बैलेंस बनाकर ऐसे आगे बढ़ जाती हैं, मानो रोज यही स्टंट करती हों!
वीडियो देख लोग दंग रह गए और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा— “आंटी ने न्यूटन के सारे लॉज को तोड़कर रख दिया।” दूसरे ने मजाक में कमेंट किया— “लगता है आंटी ने फिजिक्स को पीछे छोड़ दिया है… पक्का न्यूटन से ट्यूशन लेकर आई हैं!”
कुछ यूजर्स ने चिंता भी जताई कि ऐसे स्टंट बेहद खतरनाक हो सकते हैं और जरा सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है। कई लोगों ने रेलवे से अपील की कि प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा को लेकर कड़े कदम उठाए जाएं, क्योंकि अक्सर यात्री जल्दबाजी में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते हैं।
वीडियो के कैप्शन में भी लिखा गया था— आंटी को भारतीय रेलवे में यात्रा करने वाले कई लोगों से बेहतर फिजिक्स आती है। हालांकि, कुछ लोगों ने इसे महज ‘देसी जुगाड़ वाली बहादुरी’ कहकर हंसी में उड़ा दिया, लेकिन बहुमत का मानना है कि ऐसे जोखिम लेने से बचना चाहिए।
यह वीडियो इसलिए भी वायरल हुआ क्योंकि आम तौर पर ट्रेन से उतरते समय लोग सावधान रहते हैं, लेकिन आंटी का कॉन्फिडेंस, बैलेंस और तेजी ने सबको चौंका दिया। वीडियो को लाखों व्यूज और हजारों कमेंट मिल चुके हैं, और यह अभी भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।
