उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की वजह से सियासत में उबाल देखने को मिल रहा है। पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है, सात अन्य चरणों में वोटिंग के बाद चुनाव समाप्त होगा और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए जाएंगे। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पहली बार मैनपुरी की करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है।

एसपी सिंह बघेल (SP Baghel BJP) का एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग एसपी सिंह बघेल के लिए अपशब्दों का प्रयोग करते दिखाई दे रहे हैं। जवाब में बीजेपी प्रत्याशी बघेल भी गाली देते हुए डांट लगाते हैं। अब सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को देखकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

सुभासपा (SBSP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पियूष मिश्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि जब खदेड़ा हुवा,केंद्रीय मंत्री और भाजपा के प्रत्याशी का। बीजेपी प्रत्याशी करहल प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल की भाषा देखिए। ये मोदी कोहिनूर के कैबिनेट मंत्री हैं। उसके बाद करहल की जनता का आक्रोश देखकर सभा छोड़कर आगरा भागे। चल भाग। हा हा, अखिलेश यादव जी, ई तो केंद्रीय मंत्री बघेल तो रांग नंबर है।

पत्रकार संजय त्रिपाठी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि मैनपुरी में केंद्रीय कानून राज्यमंत्री और करहल से भाजपा प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल से नुक्कड़ सभा के दौरान युवकों ने अभद्रता की । सभा के दौरान युवकों ने केंद्रीय मंत्री से गाली गलौज की । केंद्रीय मंत्री ने भी माइक से ही युवकों को जवाब दिया।

प्रदीप पाण्डेय ने लिखा कि गुंडों से डराने की कोशिश कर रहे हैं, इसको दिमाग से निकाल दें कि कोई डरेगा, 10 तारीख को हिसाब किताब देना पड़ेगा। प्रमोद डांगर नाम के यूजर ने लिखा कि इसमें ऐसा लग रहा है जैसे रास्ते में काफिले की गाड़ियां खडी हैं और कोई व्यक्ति इन पर भड़क उठा, गाली देने लगा। उसके बाद मंत्री जी भड़कने लगे।

बता दें कि शनिवार को एसपी सिंह समर्थकों के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क के लिए निकले थे। सपा कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि नगला कुरियन गांव के पास सड़क पर आकर उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बघेल की गाड़ी को रोकने की कोशिश की। वहीं जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो करहल के मीठेपुर के पास गांव कुम्हेरी में जनसभा के दौरान का बताया जा रहा है। जहां प्रो. एसपी सिंह बघेल के साथ सपा समर्थकों ने गाली गलौज की।