बाहुबली और माफिया अतीक अहमद को एक बार फिर अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया गया। पिछली बार की तरह इस बार भी अतीक को लेकर आ रही पुलिस गाड़ी के पीछे मीडिया का पूरा काफिला चल रहा था। इस दौरान कुछ जगहों पर अतीक ने मीडियाकर्मियों से बात भी की है। अतीक ने कहा कि सरकार ने कहा था कि मिट्टी में मिला देंगे, हम मिट्टी में मिल चुके हैं। हमारा परिवार बर्बाद हो गया है।

अतीक अहमद का वीडियो वायरल

अतीक अहमद ने आजतक से बात करते हुए कहा कि हम आप लोगों के जरिये सरकार से कहना चाहते हैं कि बिलकुल मिट्टी में मिल गए हैं। हमारे औरतों और बच्चों को परेशान ना करें। अतीक अहमद ने कहा कि माफियागिरी खत्म हो चुकी है। उसने यह भी कहा कि माफियागिरी पहले ही खत्म हो चुकी थी और अब बस रगड़ा जा रहा है। वहीं फरार बेटे और पत्नी पर सवाल पूछने पर अतीक अहमद भड़क गया।

बेटे पर सवाल सुन भड़क गया अतीक

मीडिया के तमाम लोगों ने जब अतीक अहमद से पूछा कि अशद और शाइस्ता कहां है? इस पर अतीक अहमद झुंझलाते हुए कहा कि मैं क्या जानूं वो कहां हैं? मैं तो जेल में बंद था और जेल में तो जैमर लगे हुए हैं। मेरी किसी से बात नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर अतीक अहमद का यह बयान वायरल हो रहा है और लोग इस तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

@irajendrashukla यूजर ने लिखा कि माफिया अतीक अहमद का कहना है, “हमारा परिवार बर्बाद हो गया, हमारी माफियागिरी भी खत्म हो गयी, अब तो हमें बस रगड़ा जा रहा है।” बुलडोजर वाले योगी बाबा के राज में ये क्या हो रहा है? एक यूजर ने लिखा कि जिन लोगों को यह लगता है कि हमारे अन्याय और हमारे गलत कामों का हिसाब ऊपर होगा। उनके सबके लिए ये सब एक जीता जागता उदाहरण है, ऊपर होगा या नहीं पता नहीं लेकिन यहां जरूर हिसाब होगा।

@Krishna00576841 यूजर ने लिखा कि इन्होंने पता नहीं कितने परिवारों को बर्बाद किया होगा, आज जब खुद पर बीत रही है तो रोना रो रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि बोल तो ऐसे रहा है कि जैसे इससे सीधा आदमी कोई हो ही नहीं सकता। अमिताभ नाम के यूजर ने लिखा कि ये है कानून का डर, कल तक निर्भीक हत्या अपहरण और आतंक मचाने वाले ये आज अपनी जान की चिंता कर रहे हैं।