उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर का एनकाउंटर होने के बाद अब पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ से पूछताछ कर रही है। हालांकि प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट से बाहर निकलते वक्त किसी ने अतीक पर जूता फेंका तो कुछ ने उसके लिए अपशब्द कहा, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं।
भीड़ को घूरने लगा अतीक अहमद
एक वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पुलिस सुरक्षा के बीच खड़े अतीक अहमद को भीड़ ने घेर रखा है और कई लोग वीडियो बना रहे हैं। इसी बीच किसी शख्स ने अतीक अहमद को गाली दी तो वो घूर कर देखने लगा। वीडियो देखने पर ऐसा लगता है कि जैसे कि वो गाली देने वाले शख्स की पहचान करने की कोशिश कर रहा हो। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@navalkant यूजर ने लिखा कि बेटे के एनकाउंटर की सूचना मिल चुकी थी। उसके बावजूद जब किसी ने गाली दी तो गुस्से में अतीक अहमद और अशरफ पलटे। प्रयागराज में आखिर किसने इतनी हिम्मत की? लेकिन सोचिए कि योगी आदित्यनाथ ने ये हिम्मत पैदा कर दी है, प्रयागराज के लोगों के अंदर। @Socialist_arun यूजर ने लिखा कि एक समय इनकी तूती बोलती थी, वो भी इतनी कि जज साहब भी केस पर सुनवाई करने से पीछे हट जाते थे क्यों? क्योंकि सत्ता पोषित और संरक्षित थे।
@RoliNigam2 यूजर ने लिखा कि मोदी जी ने अच्छे दिन लाने को कहा था पर योगी जी तो इसके बुरे दिन ले आए। @AnilTha03209192 यूजर ने लिखा कि जलवा बनाएं रखने का पूरा प्रयास जारी है किंतु अब ये सब समाप्ति की ओर है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि अकड़ आज भी वही है बस मौके की तलाश है, नजरें बता रही हैं कि गाली देने वाले को भून देते अगर वक्त इनका होता। @k32863162 यूजर ने लिखा कि याद रखिए कि ये सरकार किसी की नहीं होती सिर्फ खुद के लिए सोचती है। अगर ये अपराधियों और माफियाओं को मिट्टी में मिला देंगे तो लखीमपुरखीरी के माफियाओं को मिट्टी में क्यों नहीं मिलाया?
बता दें कि यूपी STF ने अतीक अहमद के बेटे असद और उसके शूटर गुलाम मोहम्मद का एनकाउंटर कर दिया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर भागते असद और उसके शूटर गुलाम को रोकने की कोशिश की गई लेकिन वो रुके नहीं और STF पर फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में दोनों मार दिए गए। गौरतलब है कि 24 फ़रवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद बाद से पुलिस इनका पीछा कर रही थी।