माफिया अतीक अहमद के बेटे को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मार गिराया। असद के एनकाउंटर की खबर आते ही सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे। यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से लेकर यूपी के तमाम मंत्रियों ने इस इस एनकाउंटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी तो वहीं आम सोशल मीडिया यूजर्स भी अपनी बातें कह रहे हैं।

वायरल हो रहा है योगी आदित्यनाथ का वीडियो

असद के एनकाउंटर के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का एक वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूपी सीएम विधानसभा में कह रहे हैं, ‘ हम प्रयागराज की घटना के अपराधियों को मिट्टी में मिला देंगे।’ उनके इस वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि यूपी सीएम ने जो बात कही थी, आज वह कर दिखाई।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

पत्रकार प्रमिला दीक्षित ने कहा,’अतीक पहले भी यूपी की क़ानून व्यवस्था का प्रतीक था। अतीक ही अब यूपी की क़ानून व्यवस्था का प्रतीक है। अतीक का आतंक अब हुआ अतीत है। डरा हुआ माफिया, बाहुबली भयभीत है।’ @abhaithegr8 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- योगी आदित्यनाथ भारतीय राजनीति में एक परिघटना हैं। वो उसी तरह का परिदृश्य उपस्थित कर रहे हैं जैसा इंदिरा गांधी और नरेंद्र मोदी ने उपस्थित किया था।

@PaltuPaltann नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि मीडिया वाले अतीक की गाड़ी देखते रह गए, उधर बाबा की पुलिस ने खेल भी कर दिया। @ThePerilousGirl नाम के एक यूजर ने कहा- अब पूछो यूपी में का बा? @narendramodi177 नाम के एक यूजर ने कहा कि मिला दिया माफिया को मिट्टी में। @Ninja0179048354 नाम के एक यूजर ने कहा- बाबा ने अपना वादा पूरा किया।

@Abhinav_Pan नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि बड़ा से बड़ा अपराधी हो, जब मौत सामने होती है ना तो पेशाब छूट जाता है। ये असद के साथ मारा गया शूटर गुलाम है। उस दिन राइफ़ल से गाड़ी में बैठे पुलिसवाले को इसी ने मारा था, आज पैंट देखिए।

उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कही यह बात

अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एंकाउटर पर उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद करती हूं। उन्होंने जो किया है बहुत अच्छा किया है। उन्होंने अपनी बेटी के सुहाग के कातिलों को सजा दिलाई। इंसाफ हुआ है…पुलिस ने बहुत सहयोग किया।